अयोध्या की रामलीला में नजर आएंगे बीजेपी के 3 सांसद, जानिए साथ में और कौन से फिल्मी सितारे निभा रहे हैं किरदार

अयोध्या में इस बार होने वाली रामलीला में बीजेपी के तीन सांसद एक साथ मंचन करते हुए नजर आएंगे। दिनेश लाल यादव निरहुआ, मनोज तिवारी और रवि किशन अलग-अलग किरदार में इस रामलीला में दिखाई पड़ेंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 28, 2022 11:18 AM IST

अनुराग शुक्ला
अयोध्या:
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तीन सांसद अयोध्या की रामलीला के मंच पर मंचन करते एक साथ दिखेंगे। भोजपुरी के तीनो सुपर स्टारों के किरदार का चयन कर लिया गया है। आजमगढ़ से नवनिर्वाचित सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ लक्ष्मण , उत्तर पूर्व दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी परशुराम और गोरखपुर के सांसद रवि किशन केवट की भूमिका में नजर आएंगे। कमेटी के फाउंडर अध्यक्ष सुभाष मालिक (बॉबी) ने बताया अयोध्या की रामलीला का तीसरा संस्करण है। जो अयोध्या के लक्ष्मण किला सरयू नदी के किनारे किया जाता हैं । उन्होंने बताया रामलीला का आयोजन यूपी सरकार के  सीएम योगी आदित्यनाथ, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और अयोध्या की रामलीला के मुख्य संरक्षक बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब वर्मा के सहयोग से आयोजन होता है।कमेटी का एक ही उद्देश्य है कि भगवान श्री राम की रामलीला को सभी राम भक्त घर पर बैठकर देख पाएं। 

मंच पर लगेगा 1600 फुट का LED लाइव प्रसारण से देख सकेंगे विश्व के राम भक्त
सुभाष मलिक ने बताया  रामलीला का आयोजन 25 सितंबर से 5 अक्टूबर तक होगा। इसका मंचन शाम को 7 बजे से रात 10 बजे तक होगा। उन्होंने बताया इस बार मंच पर 1600 फुट का LED का सेट तैयार होगा। उन्होंने बताया इसका सीधा  प्रसारण दूरदर्शन, सोशल मीडिया और यूट्यूब पर होगा। उन्होंने बताया 2020 में 16 करोड़ और 2021 में 22 करोड़ से ज्यादा देश- विदेश के रामभक्तो ने देखा था।

Latest Videos

ये फिल्मी सितारे करेंगे रामायण को जीवंत 
रामलीला कमेटी के क्रिएटिव डायरेक्टर व जनरल सेक्रेटरी शुभम मलिक ने बताया कि अयोध्या की रामलीला में विंदु दारा सिंह हनुमान , राहुल भकचर  श्रीराम , गजेंद्र चौहान राजा जनक , दीक्षा रैना सीता के साथ अन्य पात्रों में गिरजा शंकर, भाग्यश्री,राकेश बेदी, रजा मुराद, गुर्फी पेंटल सहित कई बॉलीवुड की हस्तियां अयोध्या की रामलीला में किरदार निभातीं दिखेंगी।

बहराइच में मेंढक की तरह कूदते नजर आए पुलिसकर्मी, जानिए क्या है वायरल हो रहे इस वीडियो की सच्चाई

Share this article
click me!

Latest Videos

20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें