बहराइच में मेंढक की तरह कूदते नजर आए पुलिसकर्मी, जानिए क्या है वायरल हो रहे इस वीडियो की सच्चाई
यूपी के बहराइच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिसकर्मी मेंढक की तरह से कूदते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो पर पुलिस की सफाई भी सामने आई है।
यूपी के बहराइच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यहां 5 मिनट देरी से आने पर होमगार्डों को सजा दी गई। ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर ने सभी को मेंढक बनकर दौड़ लगाने की सजा दी। इसी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह विडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है। हालांकि मामले को लेकर बहराइच पुलिस का कहना है कि उक्त वीडियो ट्रैफिक ड्यूटी में लगे होमगार्ड के साप्ताहिक प्रशिक्षण का है इसमें उन्हें ट्रैफिक के नियम कानून से अवगत कराया गया एवं फिजिकल एक्टिविटी कराई गई है।