हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियों की चेकिंग 5 मई से शुरू कराने की योजना बनाई जा रही है। कॉपियों की चेकिंग को लेकर शासन के पास प्रस्ताव भेजा गया है। माना जा रहा है कि यदि 3 मई को खत्म हो रहे लॉकडाउन को आगे न बढाया गया और कापियों की जांच के लिए शासन से परमीशन मिली तो ये काम शुरू हो जाएगा।
लखनऊ( Uttar Pradesh). कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण व लॉकडाउन के कारण यूपी बोर्ड परीक्षा की कापियों की चेकिंग रोक दी गयी थी। अब जल्द ही कापियों की जांच दोबारा शुरू की जा सकती है। यूपी के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने इस बात के संकेत दिए हैं । सूत्रों की माने तो हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियों की चेकिंग 5 मई से शुरू कराने की योजना बनाई जा रही है। कॉपियों की चेकिंग को लेकर शासन के पास प्रस्ताव भेजा गया है। माना जा रहा है कि यदि 3 मई को खत्म हो रहे लॉकडाउन को आगे न बढाया गया और कापियों की जांच के लिए शासन से परमीशन मिली तो ये काम शुरू हो जाएगा।
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण बीते 24 मार्च से लॉकडाउन किया गया है । देश में इमरजेंसी सेवाओं को छोडकर अन्य सभी चीजों पर पाबंदी है । दुकाने, प्रतिष्ठान व शैक्षिक संस्थान सभी बंद हैं । लॉकडाउन व कोरोना संकट के कारण यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा की कापियों की जांच भी रोक दी गई थी । जिसके कारण अभी तक उसका रिज्लट भी घोषित नही हो सका है । लॉकडाउन के दूसरे फेज की अवधि 3 मई तक निर्धारित की गई थी। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन की अवधि समाप्ति के बाद कापियों की जांच शुरू हो जाएगी ।
सरकार की ओर से भी मिले संकेत
यूपी के उप-मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने इस बात के संकेत दिए हैं कि जल्द कापियों की जांच शुरू कराई जा सकती है। उन्होंने कहा कि अगर स्थिति सामान्य रहती है तो 5 मई से कॉपी जांचने का काम शुरू किया जा सकता है। यूपी में करीब 3 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन 275 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।
फीस के लिए भी स्कूलों से दबाव ने बनाने के लिए कहा
उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने यह भी कहा कि सरकार ने स्कूलों को तीन माह की एक साथ फीस लेने की बजाय एक माह की फीस लेने के लिए कहा गया है अगर पेरेंट्स को एक माह की फीस देने में भी दिक्कत है तो उन्हें इसके लिए मजबूर न किया जाए। उस फीस को अगले महीनों में एडजस्ट कर लिया जाए। साथ ही वर्ष 2020-2021 के दौरान स्कूलों को फीस न बढ़ाने के आदेश भी दिए गए हैं।
ऑनलाइन कक्षाओं से हो रही पढाई
कोरोना संकट के कारण इस साल पूरे देश में पढाई को लेकर खासी दिक्कतें आ रही हैं। पिछले साल अप्रैल के अंतिम हफ्ते में ही यूपी बोर्ड का रिजल्ट आ गया था। हालांकि, सरकार इस बात को लेकर काफी संवेदनशील है कि बच्चों की पढ़ाई की नुकसान न हो इसलिए ऑनलाइन के साथ साथ टीवी पर भी कक्षाएं चलाई जा रही हैं।