कानपुर देहात में हुई सड़क दुर्घटना में 3 किसानों की हुई मौत व 5 लोग हुए घायल, घटना पर सीएम योगी ने जताया शोक

कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र में हुई एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावितों को हर सम्भव राहत और मदद प्रदान की जाए।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र से सब्जी बेचकर लौट रहे किसानों की पिकअप गाड़ी ट्रक कंटेनर से भिड़ गई। इस पिकअप पर आठ किसान सवार थे। दोनों की भिड़ंत के बाद ही दुर्घटना में तीन की मौत की सूचना आ रही है। तो वहीं पांच किसान गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि घायलों का समुचित उपचार कराने तथा जो इस हादसे में घायल हुए है उनको हर संभव राहत और मदद प्रदान की जाए।

घायलों को कानपुर के हैलेट में किया गया रेफर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र में हुई एक सड़क दुर्घटना में लोगों  की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। घायलों को बेहतर इलाज के लिए कानपुर के हैलेट अस्पताल रेफर किया गया है। 

Latest Videos

पिकअप की रफ्तार थी काफी तेज
मिल रही जानकारी के अनुसार कानपुर नगर के चकरपुर मंडी में किसान सब्जी बेचने गए हुए थे। लौटते वक्त पिकअप गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी। जिसकी वजह से सामने जा रही पिकअप ट्रक कंटनेर से जाकर भिड़ गई। वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि पिकअप की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि सामने ट्रक कंटेनर को देखकर ड्राइवर अपना संतुलन खो बैठा। पिकअप को कंट्रोल नहीं कर पाया और गाड़ी ट्रक से जाकर भिड़ गई। ट्रक से पिकअप की टक्कर काफी तेज थी कि मौके पर ही तीन किसानों की मौत हो गई। 

पिकअप गाड़ी में सवार थे आठ लोग
ऐसा कहा जा रहा है कि पिकअप में आठ किसान सवार थे। दुर्घटना में पांच किसान गंभीर रूप से घायल हो गए तो वहीं तीन किसानों की मौके पर मौत हो गई। इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची। सभी घायल किसानों को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया है। उसके बाद वहां से कानपुर के हैलेट अस्पताल रेफर कर दिया गया है। उनका इलाज चल रहा है। घायलों की स्थिति भी अभी बेहद नाजुक बनी हुई है।

सूचना के बाद परिजनों का रोकर हुए बेहाल
इस सड़क हादसे के बाद से किसानों के परिवार में हंगामा मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, वहां उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। यह सड़क हादसा अकबरपुर थाना क्षेत्र के कुंभी नेशनल हाइवे पर हुआ है। पुलिस पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए। पुलिस ने घटनास्थल से तीन किसानों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। 

सीएम योगी पर विवादित बयान देना MLA शहजिल को पड़ा भारी, पेट्रोल पंप के बाद अब ईंट-भट्ठे पर भी चलेगा बुलडोजर

उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के लिए 5124 पदों को मिली मंजूरी, सीआईएसएफ की तर्ज पर राज्य में बना UPSSF

यूपी में रिटायर होने वाले डॉक्टरों की होगी दोबारा तैनाती, 17 व 18 अप्रैल को होगी काउंसलिंग

यूपी के 75 जिलों में 75-75 तालाबों का होगा पुनरुद्धार, अफसरों को दिए तालाबों के चिन्हीकरण के निर्देश

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट