CAA विरोध प्रदर्शन में गिरफ्तार किए गए मदरसे के 3 छात्र जमानत पर हुए रिहा

Published : Jan 19, 2020, 05:17 PM IST
CAA विरोध प्रदर्शन में गिरफ्तार किए गए मदरसे के 3 छात्र जमानत पर हुए रिहा

सार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा करने के आरोप में पिछले महीने गिरफ्तार किए गए मदरसे के तीन छात्रों को जमानत मिल गई है  

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा करने के आरोप में पिछले महीने गिरफ्तार किए गए मदरसे के तीन छात्रों को जमानत मिल गई है।

मामलों की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शनिवार को उन पर लगे गंभीर आरोपों को हटा दिया।

एसआईटी ने शुरुआत में जांच के दौरान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश देने की अवज्ञा) और 143 (दंड) के तहत मामला दर्ज किया था।

मुजफ्फरनगर में 20 दिसम्बर को संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन के हिंसक होने के बाद कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

आखिर क्यों गुस्से में हैं काशी के संत, बोले-पूरे भारत साधुओं को बुलाएंगे वनारस
जौनपुर में खौफनाक हत्याकांड, बेटे ने मां-बाप को काट डाला, शव नदी में फेंके