कमरे में बिखरा पड़ा था सामान बेड पर पड़ी थी विवाहिता की लाश, मां बोली काश पहले ही पता चल जाता

Published : Jan 19, 2020, 04:24 PM ISTUpdated : Jan 19, 2020, 04:43 PM IST
कमरे में बिखरा पड़ा था सामान बेड पर पड़ी थी विवाहिता की लाश, मां बोली काश पहले ही पता चल जाता

सार

यूपी के मेरठ में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उसका शव कमरे में बेड पर पड़ा मिला। कमरे का सामान फैला हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, बेटी का शव देख मां बिलख कर रो पड़ी। उन्होंने रोते हुए कहा, काश पहले ही बेटी को अपने साथ ले जाते। 

मेरठ (Uttar Pradesh). यूपी के मेरठ में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उसका शव कमरे में बेड पर पड़ा मिला। कमरे का सामान फैला हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, बेटी का शव देख मां बिलख कर रो पड़ी। उन्होंने रोते हुए कहा, काश पहले ही बेटी को अपने साथ ले जाते। 

क्या है पूरा मामला
मामला हस्तिनापुर थाना क्षेत्र का है। यहां जैन श्वेतांबर धर्मशाला के सामने अनुराग उर्फ राजू का परिवार रहता है। अनुराग दिल्ली में डीटीसी के ड्राइवर हैं। इनके बड़े शिवांग की करीब 3 साल पहले समसपुर की रहने वाली तनु से शादी हुई थी। राजू ने कहा, मैं दिल्ली से वापस लौटा तो घर का दरवाजा खुला था। बहू के कमरे का दरवाजा भी खुला था। जाकर देखा तो तनु बेड पर मृत पड़ी थी। जबकि कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा था। शोर सुनकर मेरी पत्नी और छोटा बेटा आया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मृतका के ससुराल वालों ने शुरुआत में बदमाशों द्वारा लूटपाट के दौरान तनु की हत्या की बात कही। जानकारी के मुताबिक, तनु का पति शिवांग फोटोग्राफर है। वर्तमान में काम के सिलसिले में वो जयपुर में है।

मृतका की मां ने लगाया ये आरोप
वहीं, तनु की मां बबली और अन्य परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। मां ने आरोप लगाते हुए कहा, शादी के बाद से ही बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। परेशान होकर काफी समय ये वो मायके में थी। करीब 2 महीने पहले रिश्तेदारों द्वारा फैसला कराने के बाद वो ससुराल गई थी। मेरी बेटी दहेज की भेंट चढ़ गई। ससुरालवालों ने दहेज के लिए बेटी को मार दिया। अगर मालूम होता तो हम पहले ही बेटी को ससुराल से ले जाते। 

पुलिस का क्या है कहना
एसपी देहात अविनाश पांडेय ने बताया, तनु की मां बबली ने ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर गई थी। वहां से सबू जुटाए गए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

काशी की कालीन की अमेरिका में डिमांड, जानिए कैसे होता है बनारस में कारपेट का कारोबार
जब मगरमच्छ ने कर दिया टाइगर पर हमला, वीडियो में देखें अंजाम क्या हुआ...