ICU में हैं शबाना आजमी, परिवार वालों से की ये बातें,72 घंटे तक किसी से नहीं होगी मुलाकात

मशहूर शायर एवं आजमगढ़ के मेजवां निवासी कैफी आजमी की बेटी शबाना आजमी एक दिन पहले मुंबई-पुणे एक्सप्रेस पर हुए सड़क हादसे में घायल हो गईं थीं। मेजवां स्थित उनके फतेह मंजिल (आवास) में जुटी भीड़ देर रात तक जमी रही। 
 

Ankur Shukla | Published : Jan 19, 2020 9:05 AM IST / Updated: Jan 19 2020, 04:03 PM IST

आजमगढ़ (Uttar Pradesh) सड़क हादसे में घायल सिने तारिका शबाना आजमी ने अपनों से बातचीत की। साथ ही बताया कि वह अब बेहतर महसूस कर ही हैं, लेकिन 72 घंटे तक उनकी किसी से मुलाकात नहीं हो सकेगी। हालांकि वे इस समय आईसीयू में हैं। बता दें कि मेजवां की वह रहने वाली हैं। जहां सुबह होते ही हाल जानने लोग पहुंचे तो उनकी कुशलता की जानकारी दी गई। 

मुंबई में हुई थी घायल
मशहूर शायर एवं आजमगढ़ के मेजवां निवासी कैफी आजमी की बेटी शबाना आजमी एक दिन पहले मुंबई-पुणे एक्सप्रेस पर हुए सड़क हादसे में घायल हो गईं थीं। मेजवां स्थित उनके फतेह मंजिल (आवास) में जुटी भीड़ देर रात तक जमी रही। 

कोकिलाबेन अस्पताल से जारी बुलेटिन
मेजवां वेलफेयर सोसायटी के डिप्टी मैनेजर आशुतोष तिवारी ने लोगों को बताया कि कोकिलाबेन अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद अस्पताल के एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ ने शबाना की तबीयत में सुधार होने और वे अभी डॉक्टर्स की निगरानी में है कि जानकारी दी।

यहां लगी है चोट
शबाना आजमी के सिर, गर्दन सर्वाइकल स्पाइन, चेहरे और दाईं आंख पर चोटें आई हैं। डॉक्टर ने परिजनों को बताया कि वे होश में थीं और बात कर रही थीं।

Share this article
click me!