उप्र के मऊ में बिजली गिरने से तीन की मौत

Published : Sep 18, 2019, 04:52 PM ISTUpdated : Sep 18, 2019, 06:35 PM IST
उप्र के मऊ में बिजली गिरने से तीन की मौत

सार

 मऊ जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र में आसमान से बिजली गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी

मऊ (उप्र)(U.P.) मऊ जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र में आसमान से बिजली गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी, इनमें दो महिलायें शमिल हैं।
पुलिस ने बताया कि खुर्द गांव निवासी हरिकिशन अपनी पत्नी लीलावती के साथ अपने पशुओं को चराने गये थे। उसी समय बिजली की चपेट में आने से दोनों बुरी तरह से झुलस गये और मौके पर ही पति-पत्नी की मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना में सराय लखन थाना क्षेत्र के पंडितपुरा गांव में पशुओं को चारा डाल रही रेनू चौहान (35) की बिजली गिरने से मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही नायाब तहसीलदार जावेद अंसारी परिजनों के घर पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि परिवारों को सरकार की ओर से जो सहायता राशि संभव होगी दिलाई जाएगी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है।

 

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त