लखनऊ के इकाना में होने वाले योगी 2.0 शपथग्रहण से पहले लगातार तैयारी जारी है। इसी बीच अमौसी एयरपोर्ट पर 30 चार्टर्ड विमान पहुंचेंगे। इसको लेकर तैयारी की गई है। इस दौरान यात्रियों को भी किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका भी खास ख्याल रखा गया है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में योगी 2.0 शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन में शामिल होने के लिए दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान समेत अन्य जगहों से कई गणमान्य अतिथि लखनऊ पहुंच रहे हैं। इसको लेकर पहले से ही तैयारी की गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमौसी एयरपोर्ट पर 30 चार्टर्ड विमान लैंड करेंगे। अतिथियों के आगमन को लेकर पहले से ही तैयारी की जा रही थीं। इसी कड़ी में अमौसी एयरपोर्ट पर तैयारी का दौर जारी था। गुरुवार को इन तमाम तैयारियों का परीक्षण भी किया गया।
30 चार्टर्ड विमान पहुंचेंगे लखनऊ
आपको बता दें कि योगी 2.0 के शपथग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी के कई दिग्गज नेता समारोह का हिस्सा बनेंगे। एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई कि 30 चार्टर्ड विमान लखनऊ पहुंचेंगे। इसको लेकर मिली सूचना के बाद चार्टर्ड विमान की पार्किंग के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। समारोह में शामिल होने आ रहे अतिथियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसको लेकर लगातार इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी के साथ यह भी ख्याल रखा जा रहा है कि रेगुलर उड़ानें चार्टर्ड विमानों की वजह से प्रभावित न हों। समारोह के दौरान तमाम चीजों का ख्याल रखने के लिए एयर ट्रैफिक कंट्रोलरों की टीम को मुस्तैद किया गया है। वहीं यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए अलग से हेल्प डेस्क भी बनाई गई है।
मेहमानों को परोसा जाएगा अवधी व्यंजन
शपथग्रहण के इस आयोजन में अलग-अलग हिस्सों से शामिल होने आ रहे अतिथियों को भोजन में अवधी व्यंजन परोसा जाएगा। यहां मेहमानों के आने से लेकर उनके प्रस्थान तक सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है। अतिथियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर ही पूरी कार्ययोजना को तैयार किया गया है। इसके अनुसार शपथग्रहण से पूर्व स्टेडियम में प्रवेश करने पर ही सभी अतिथियों को मिठाई का पैकेट व पानी देने की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा उनके लंच पैकेट का भी इंतजाम किया गया है।
योगी आदित्यनाथ 2.0 शपथग्रहण में मेहमानों को परोसा जाएगा अवधी व्यंजन, इन चीजों का भी रखा गया है ख्याल