सार
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने काशी विश्वनाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। उनका मंदिर में स्वागत वैदिक मंत्रोचर के साथ हुआ। इसके पश्चात मोहन ने काशी विश्वनाथ धाम में बने मल्टीपरपज हाल, वाराणसी गैलरी, सिटी म्यूजियम, वीविंग गैलरी सहित कई भवनों को देखा।
वाराणसी: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत गुरुवार की शाम ललिता घाट स्थित काशी विश्वनाथ धाम के भव्य प्रवेश द्वार पर पहुंचे। जहां उनका मंत्रोचार के बीच वैदिक ब्राह्मणों ने स्वागत किया। इसके पश्चात आरएसएस प्रमुख काशी विश्वनाथ धाम में बने मल्टीपरपज हाल, वाराणसी गैलरी, सिटी म्यूजियम, वीविंग गैलरी सहित कई भवनों को देखा। जब मंदिर चौक में पहुंचे तब उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम को देखकर कहा कि बाबा का दरबार अब भव्य एवं अलौकिक हो गया है। बेहतरीन लाइटिंग की वजह से धरती से लेकर आसमान तक विश्वनाथ की आभा फैल रही है।
आरएसएस प्रमुख सप्त ऋषि आरती में पहुंचे
इसके बाद आर एस एस प्रमुख सप्त ऋषि आरती में पहुंचे जहां उन्होंने बाबा की भव्य आरती देखी। आरती के पश्चात उन्होंने बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन किया और विश्व कल्याण के लिए मंगल कामना की। दर्शन पूजन के पश्चात मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा,मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिलेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में आर एस एस के पदाधिकारी और अधिकारी उपस्थित रहे।
विश्व संवाद केंद्र में प्रचारकों को किया संबोधित
संघ प्रमुख मोहन भागवत अपने चार दिवसीय काशी प्रवास के दूसरे दिन गुरुवार को प्रवास स्थल विश्व संवाद केंद्र में वाराणसी प्रांत के प्रचारकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि संघ अपने शताब्दी वर्ष की तरफ अग्रसर है। लेकिन इस समयकाल में बहुत से उतार-चढ़ाव देखे हैं। संघ कार्यकर्ता में जितना ही शील, संयम होगा उतना ही वह लोगों को अपने से जोड़ सकेगा।
आज के बदलते परिवेश में शाखा विस्तार पर जोर देने की जरूरत है। इसे लोगों को बताने की जरूरत है। संघ प्रमुख शुक्रवार व शनिवार को इन्हीं मुद्दों पर काशी प्रांत और देश भर से आए प्रचार प्रमुखों से विशेष चर्चा करेंगे। इस दौरान संघ प्रचारक, बौद्धिक शिक्षण प्रमुख, प्रांत संपर्क प्रमुख, प्रांत व्यवस्थापक, प्रांत सेवा प्रमुख आदि के मौजूद रहे। इसके पूर्व संघ प्रमुख ने प्रवास स्थल पर ही शाखा में शामिल हुए। वह बुधवार को गोरखपुर से गाजीपुर के जखनिया स्थित हथियाराम मठ होते काशी आए थे।
यूपी में आज से शुरू हो जाएगा योगी 2.0, पीएम मोदी सहित देश के दिग्गज नेताओं के सामने शपथ लेंगे योगी