यूपी विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी नई सरकार बनाने की कवायद में जुटी है। वहीं दूसरी तरफ एमएलसी चुनावों की आहट के बाद संगठन तैयारियों में जुट गया है। कानपुर-बुंदेलखंड की चार सीटों में एलएलसी चुनाव होने हैं। एमएलसी चुनावों के लिए बीजेपी की तरफ से 30 दावेदार सामने आ चुके हैं।
सुमित शर्मा
कानपुर: यूपी विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी नई सरकार बनाने की कवायद में जुटी है। वहीं दूसरी तरफ एमएलसी चुनावों की आहट के बाद संगठन तैयारियों में जुट गया है। कानपुर-बुंदेलखंड की चार सीटों में एलएलसी चुनाव होने हैं। एमएलसी चुनावों के लिए बीजेपी की तरफ से 30 दावेदार सामने आ चुके हैं। दावेदारों लंबी लिस्ट बीजेपी के लिए सिरदर्द भी साबित हो रही है। यदि कानपुर सीट की बात की जाए तो यहां पर एक दर्जन से ज्यादा दावेदार हैं। वहीं एसपी के अंदर भी एमएलसी चुनावों को लेकर खींचतान मची हुई है।
बीजेपी एलएलसी चुनावों को भी पूरी ताकत से लड़ने की प्लानिंग कर रही है। जिला इकाईयों की तरफ से दावेदारों का पैनल क्षेत्रीय इकाई के माध्यम से प्रदेश को भेजा जा रहा है। कानपुर, कानपुर देहात और फतेहपुर को मिलाकर एक एमएलसी सीट पर एक दर्जन से ज्यादा लोग दावेदारी कर रहे हैं। वहीं कानपुर-बुंदेलखंड की चार सीटों पर 30 से ज्यादा दावेदार ताल ठोक रहे हैं।
प्रदेश स्तर पर पैनल तैयार
एमएलसी चुनावों में बीजेपी की तरफ से दावेदारों में पूर्व जिलाध्यक्ष, संगठन के शीर्ष पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, क्षेत्रीय इकाई के पदाधिकारियों के नाम शामिल हैं। एमएलसी प्रत्याशियों के लिए प्रदेश स्तर पर पैनल तैयार किया गया है। संभावित प्रत्याशियों के चयन के बाद उनके नाम केंद्रीय इकाई को भेजे जाएंगे। संगठन के पदाधिकारी नामों पर चर्चा भी कर रहे हैं।
09 अप्रैल को होगा मतदान
एमएलसी चुनावों के लिए 15 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन प्रक्रिया के बाद 09 अप्रैल को वोटिंग होगी। एमएलसी चुनावों में वोटर जिस जिले में रहता है, वहीं पर वोटिंग कर सकता है। एमएलसी चुनावों में सांसद, विधायक, मेयर, पार्षद, नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत और ब्लॉक सदस्य, ग्राम प्रधान मतदान कर सकते हैं।
Special Story: यूपी में बढ़ी 'धनबली' विधायकों की संख्या, इन दलों के 100% विधायक हैं करोड़पति
बदायूं में बड़ा सड़क हादसा, खड़ी बस में कार पीछे से जा घुसी...तीन की मौत