दुनिया के शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों में आईआईटी बीएचयू के 32 शोधकर्ता और संकाय सदस्य

दुनिया के शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में आईआईटी बीएचयू के 32 शोधकर्ताओं और संकाय सदस्यों शामिल किया गया। इसमें संस्थान के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार जैन का नाम भी शामिल है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 14, 2022 7:33 AM IST

अनुज तिवारी 
वाराणसी:
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (बीएचयू) वाराणसी के कुल 32 शोधकर्ताओं और संकाय सदस्यों और संस्थान के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार जैन को स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूएस द्वारा बनाई गई दुनिया की शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में शामिल किया गया है। यह संख्या पिछले साल की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा है। संस्थान ने कहा कि इन शोधकर्ताओं और संकाय सदस्यों को उनके शोध प्रकाशनों के लिए सभी स्कोपस, लेखक प्रोफाइल का उपयोग करते हुए और उनके शोध के विशिष्ट क्षेत्रों में उनके आजीवन योगदान के लिए स्थान दिया गया है।

50 हजार डिग्री देकर बना प्रमुख तकनीकि संस्थान
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की सूची में शामिल आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी के फैकल्टी सदस्य मैकेनिकल इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री, बायोकेमिकल और फार्मास्युटिकल इंजीनियरिंग व तकनीकी, मैटेरियल साइंस, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स विभागों सहित विभिन्न वैज्ञानिक क्षेत्रों से हैं। आईआईटी(बीएचयू) वाराणसी की शानदार यात्रा 1919 में बनारस इंजीनियरिंग कॉलेज (बीईएनसीओ) के रूप में शुरू हुई, जिसमें सिर्फ 75 छात्र, 2 विभाग और 2 छात्रावास थे। इस प्रतिष्ठित संस्थान की नींव दूरदर्शी, भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी ने रखी थी और उनके मार्गदर्शन में, यह लगभग 50 हजार डिग्री देकर एक प्रमुख तकनीकी संस्थान बन गया था और वर्तमान में अधिक ताकत के साथ देश का नेतृत्व कर रहा था। छात्रों, शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों सहित 7500 से अधिक लोग। बेंको (बीईएनसीओ) से आईआईटी(बीएचयू) तक की अपनी यात्रा के बाद से संस्थान ने विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाई है और देश में सबसे बड़े पूर्व छात्रों के नेटवर्क में से एक का दावा करता है।

Latest Videos

कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के लिए निदेशक ने दी बधाई 
संस्थान के निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन ने बताया कि दुनिया के शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में कई संकायों की इस मान्यता ने आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी को विज्ञान के वैश्विक मानचित्र में रखा है और संस्थान के लिए बहुत गर्व की बात है। उन्होंने सभी 32 वैज्ञानिकों और विज्ञान को आगे बढ़ाने के लिए उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता को भी बधाई दी। शीर्ष 2 प्रतिशत सूची के चयन के लिए वैज्ञानिकों को 22 वैज्ञानिक क्षेत्रों और 176 उप-क्षेत्रों में वर्गीकृत किया गया था। चयन सी-स्कोर द्वारा शीर्ष 100,000 वैज्ञानिकों या उप-क्षेत्र में 2 प्रतिशत या उससे अधिक के प्रतिशत रैंक पर आधारित था। करियर के लंबे डेटाबेस में 195,605 वैज्ञानिक शामिल हैं और 200,409 वैज्ञानिक हाल के एक साल के डेटा सेट में शामिल हैं।

'Zomato सर्विस थोड़ी चला रहे, जो घर तक खाना पहुंचाएंगे' बाढ़ पीड़ितों के सामने बिगड़े DM के बोल, वीडियो वायरल

Share this article
click me!

Latest Videos

इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts