उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) के हाथ 2 साल से फरार चल रहा कुख्यात अपराधी लगा है। एसटीएफ ने सोमवार को अफजाल (Afzal) उर्फ राजू को राजस्थान के मुरलीपुरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी आईएस 273 गैंग का सदस्य है। वहीं, पूर्व में डी-2 गैंग के लिए भी काम कर चुका है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी बाबूपुरवा में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में 20 दिसंबर 2019 को हुई हिंसा में शामिल होकर पुलिस पर पथराव, फायरिंग, एसिड बम फेंककर हिंसा फैलाई थी।
कानपुर: साल 2019 में CAA के विरोध में पूरे उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन (CAA Protest) के नाम पर भारी हिंसा और आगजनी की गई। इस बीच यूपी के कानपुर (Kanpur) में भी CAA के विरोध में हुई हिंसा के दौरान कई आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। सोमवार को कानपुर के बाबूपुरवा में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध पर हुई हिंसा व आगजनी के 32वें आरोपित को एसटीएफ (UP STF) ने राजस्थान के मुरलीपुरा से दबोच लिया। उस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित था। पुलिस अब 33वें आरोपित को भी पकड़ने में जुटी है।
बाबूपुरवा में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में 20 दिसंबर 2019 को उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव, फायरिंग, एसिड बम फेंककर हिंसा फैलाई थी। बवाल बढ़ते ही भगदड़ मच गर्ठ थी। इस दौरान अराजकतत्वों ने कई वाहनो को तोड़ा और आग लगा दी थी। हिंसा में बाबूपुरवा के रईस, सैफ और अफताब की भी मौत हुई थी। पुलिस ने उसी रात बाबूपुरवा के परवेज आलम, शाहजाद आलम, आदिल और उसका भाई मुस्तकीम व पांच सौ से ज्यादा अज्ञात के खिलाफ बलवा(147), घातक आयुध के साथ उपद्रव करने (148), जन समूह में शामिल होकर अपराध करना (149), लोक सेवक के कार्य में बाधा डालने (332), हत्या (302), हत्या का प्रयास (307) लोक सेवक के आदेश का उलघंन (188), अपराध के लिए उकसाने (109), षडयंत्र करने (120 बी), सेवन सीएलए, 3/4 पीपीडी एक्ट, 27 आयुध अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज की थी।
पुलिस दो साल में चार नामजद और प्रकाश में 27 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। दो और नए नाम प्रकाश में आए हैं। उनकी पहचान अनवरगंज कुलीबाजार निवासी अफजल उर्फ राजू और बाबूपुरवा निवासी मुन्ना उर्फ चुन्नू के रूप में हुई। अफजल पर 50 हजार का इनाम भी घोषित था।
पुलिस दोनों के बारे में जानकारी जुटा रही थी। रविवार रात एसटीएफ ने अफजल को राजस्थान के मुरलीपुरा से गिरफ्तार भी कर लिय। बाबूपुरवा इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि सर्विलांस की मदद से अफजल की लोकेशन राजस्थान मुरलीपुरा में ट्रेस हुई थी। इसके बाद एसटीएफ ने उसे पकड़ा है। अब 33वें आरोपित की तलाश में भी टीम लगी है। जल्द उसे भी पकड़ लिया जाएगा।