फतेहपुर में बारातियों से भरी बस और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर से 4 की मौत व 14 घायल, मातम में बदलीं खुशियां

फतेहपुर में बारातियों से भरी बस और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर से मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई और 14 गंभीर रूप से घायल हैं। जिनमें से तीन लोगों की हालत बेहद नाजुक है इसलिए डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर के हैलेट अस्पताल में रेफर कर दिया है। 

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के जिले फतेहपुर में बारातियों से भरी प्राइवेट बस और ट्रैक्टर में आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में चार बारातियों की मौके पर मौत हो गई तो वहीं 14 लोग गंभीर रूप से घायल हुए और कुछ की हालत बेहद नाजुक है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। इस हादसे के बाद से बारातियों की खुशियों को मातम में बदलने में कुछ समय ही लगा। सड़क हादसे के बाद से सभी की खुशियां धरी की धरी रह गई। देर रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।

बारातियों से भरी थी बस
जिले में सड़क दुर्घटना का हादसा सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के प्रेम नगर के पास की है। जहां बारातियों से भरी प्राइवेट बस और ट्रैक्टर की भिंड़त होने से कई लोगों की मौत तो वहीं कई गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के मुताबिक कौशांबी जिले के कड़ा धाम कोतवाली इलाके के कमालपुर गांव के रामहित गौतम के बेटे शशि प्रकाश गौतम की बारात फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के टेनी गांव जा रही थी। तभी रात करीब 9 बजे सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के प्रेम नगर गांव के पास बारातियों से भरी बस और ट्रैक्टर में भीषण टक्कर हो गई। इस सड़क दुर्घटना में मौके पर ही चार लोगों की मौत हुई व 14 गंभीर रूप से घायल हुए है। सभी घायलों को आनन-फानन में एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हादसे की वजह से तीन की हालत बेहद नाजुक बताते हुए डॉक्टरों ने कानपुर हैलेट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

Latest Videos

तीन घायलों को कानपुर हैलेट रेफर
वहीं सुल्तानपुर घोष में सड़क की दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे और एसपी राजेश कुमार सिंह घटनास्थल पहुंचे। घटनास्थल पर जांच पड़ताल के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि कौशांबी के कमालपुर गांव से बारात फतेहपुर जिले के टेनी गांव जा रही थी। लेकिन उससे पहले ही सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के प्रेम नगर के पास बारातियों से भरी बस और ट्रैक्टर में भीषण टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि मौके पर चार लोगों की मौत हो गई, 14 गंभीर रूप से घायल है। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें से तीन की हालत गंभीर थी, जिन्हें कानपुर हैलेट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। बाकी घायलों का जिला अस्पताल में समुचित उपचार किया जा रहा है।

सीएम योगी ने समुचित उपचार के दिए निर्देश
जिले की सड़क दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने तथा इस दुर्घटना के प्रभावित लोगों को हर सम्भव राहत और मदद प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News