गोदी में देख 4 महीने की बच्ची को खिलाने के बहाने ले गया भतीजा, रेप करके घर के पीछे फेंक दिया

दरअसल बच्ची की मां शादी में शामिल होने आई थी। वो बच्ची को लेकर कार्यक्रम में बैठी थी तभी भतीजा वहां आया और बच्ची को देखने की जिद करने लगा। उसने कहा कि वो बच्ची को खिलाएगा और लौटा देगा। 

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक बेहद वीभत्स और दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां चार महीने की मासूम की एक 30 साल के चचेरे भाई ने ही बलात्कार के बाद हत्या कर दी। आरोपी बच्चों को मां की गोद से खिलाने के बहाने लेकर गया था। हैवान ने  अपनी 4 महीने की बहन के साथ रेप की वारदात को अंजाम देकर रिश्तों को तार-तार कर दिया है। साथ ही उस मासूम का क़त्ल भी कर दिया।

शादी में शामिल होने आई थी मां

Latest Videos

दरअसल बच्ची की मां शादी में शामिल होने आई थी। वो बच्ची को लेकर कार्यक्रम में बैठी थी तभी भतीजा वहां आया और बच्ची को देखने की जिद करने लगा। उसने कहा कि वो बच्ची को खिलाएगा और लौटा देगा। 

स्कूल के पीछे प्लॉट में मिली बेसुध मिली बच्ची

मां ने बच्ची उस लड़के को सौंप दी और शादी की रस्मों में बिजी हो गई। बच्ची को ले जाए हुए काफी देर हो चुकी थी, जिसके बाद बच्ची के परिवार वालों ने छानबीन शुरू की। कई घंटों बाद बच्ची घर से क़रीब 1 किलोमीटर के फासले पर मौजूद स्कूल के पीछे प्लॉट में मिली, जिसे फौरन ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने कहा कि वो मर चुकी है। 

आरोपी गिरफ्तार

इसके बाद मां-बाप ने देखा लड़का अचानक गायब हो चुका था। उन्होंने आरोपी लड़के के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी। पुलिस के मुताबिक 26 साला मुल्ज़िम पप्पू 4 महीने की मासूम बच्ची का है चचेरा भाई जोकि हरदोई का निवासी है और लखनऊ में रहकर मज़दूरी का करता है। घटना से अगले दिन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। मुल्ज़िम के खिलाफ दफ़ा 376 और 302 (पॉक्सो) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे बाबा
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
दिल्ली वालों के लिए अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, हर घर को मिलेगा ये फायदा
महाकुंभ 2025 में पार्किंग की रहेगी नो टेंशन, ऑटोमैटिक कट जाएगा चार्ज । Prayagraj Mahakumbh 2025
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS