बीवी के निकाह की खबर सुनकर ससुराल पहुंचा ये शख्स, थाने में सुनाई लव स्टोरी

Published : Feb 18, 2020, 04:49 PM ISTUpdated : Feb 18, 2020, 05:14 PM IST
बीवी के निकाह की खबर सुनकर ससुराल पहुंचा ये शख्स, थाने में सुनाई लव स्टोरी

सार

20 जनवरी को रुहासा गांव निवासी एक युवती प्रेम प्रसंग के चलते अपने मौसेरे भाई के साथ घर से चली गई थी। उसी दिन युवती ने युवक से कोर्ट मैरिज कर ली। परिजन जानकारी लगने पर 27 जनवरी को दोनों का निकाह कराने की बात कहकर युवती को अपने साथ गांव ले आए। यहां युवती का रिश्ते में चचेरे भाई लगने वाले युवक के साथ निकाह करा दिया। 

मेरठ ( Uttar Pradesh)। प्रेमिका ने दिल्ली निवासी और रिश्ते में मौसेरे भाई लगने वाले प्रेमी से भागकर कोर्ट मैरिज कर ली। इसकी भनक लगने पर परिजन पहुंचे और रीति रिवाज के साथ दोनों का निकाह कराने की बात कहकर युवती को लेकर घर चले आए, लेकिन एक दिन पहले उसका निकाह रिश्ते में चचेरे भाई लगने वाले युवक से करा दिए। इसकी जानकारी होने पर युवक दिल्ली से भागकर ससुराल पहुंचा और शादी का प्रमाण दिखाने लगा, लेकिन वे उसकी बातों को मानने को तैयार नहीं हुए, जिसके बाद पुलिस उसकी मददगार बनी। आखिर में युवती के परिजन कोर्ट मैरिज करने वाले युवक से ही बेटी का निकाह करने पर राजी हो गए हैं।

इस तरह परिजन दोनों को किए थे दूर
20 जनवरी को रुहासा गांव निवासी एक युवती प्रेम प्रसंग के चलते अपने मौसेरे भाई के साथ घर से चली गई थी। उसी दिन युवती ने उससे कोर्ट मैरिज कर ली थी। परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो वे भी दिल्ली पहुंचे। 27 जनवरी को दोनों का निकाह कराने की बात कहकर युवती को अपने साथ गांव ले आए। इसके बाद उसका परिजनों ने रिश्ते में चचेरे भाई लगने वाले युवक के साथ निकाह करा दिया। 

पति ने पुलिस को सुनाई पूरी कहानी
बीवी के दूसरे निकाह की जानकारी लगते ही दिल्ली निवासी युवक ससुराल पहुंचा। इसके बाद युवती पर अपना हक जताया। बात न बनने पर दौराला थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी कहानी बताई। युवक ने पुलिस को कोर्ट मैरिज के कागज भी दिखाए।

इस तरह सामने आया सच
पुलिस ने युवती के चाचा और पिता को हिरासत में ले लिया। युवती को भी बयान के लिए थाने बुलाया गया। जहां पूछताछ के दौरान युवती के परिजनों ने ही सारी सच्चाई उगल दी। पुलिस के मुताबिक युवती के परिजन उसकी कोर्ट मैरिज के खिलाफ थे। वह मौसेरे भाई से उसकी शादी नहीं कराना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने युवती के दूसरे निकाह की कहानी बना डाली और आस पड़ोस में अफवाह फैला दी थी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

काशी की कालीन की अमेरिका में डिमांड, जानिए कैसे होता है बनारस में कारपेट का कारोबार
जब मगरमच्छ ने कर दिया टाइगर पर हमला, वीडियो में देखें अंजाम क्या हुआ...