पति के खिलाफ इकलौते पुत्र की हत्या का मुकदमा दर्ज कराने वाली अनीता पुलिस से चीख कर बोली, ऐसा पिता दुश्मन को भी न मिले। उसने कहा कि पुत्र के हत्यारे को कड़ी सजा जरूर दिलाएं। अगर संतराम का इरादा भांप जाती तो चाहे जान चली जाती तो जिगर के टुकड़े को कुछ न होने देती। उसने पुलिस को पति के आपराधिक इतिहास के बारे में भी बताया। हत्यारोपी कई और मामलों में विचाराधीन भी बताया जा रहा था।
कानपुर (Uttar Pradesh)। एक पिता ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। अपने चार साल के इकलौते बेटे को पटककर मार डाला। बेटे का गुनाह बस इतना था कि उसने बिस्तर पर पेशाब कर दिया था, जो उसके पिता को नागवार लगा था। बताते हैं कि हैवान बने पिता ने बेटे को तब तक मारा था जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। इस दौरान पत्नी और बेटियां मासूम को छोड़ने की गुहार लगाती रहीं। फिलहाल, पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह दिल दहला देने वाली घटना घाटमपुर में कोतवाली क्षेत्र में मूसानगर रोड स्थित एक ईंट भट्ठे की है।
यह है पूरा मामला
हमीरपुर के बिवार थाना क्षेत्र के छानी खुर्द निवासी संतराम के परिवार में पत्नी अनीता के अलावा बेटी अंजना (10) व खुशी (7) और एकलौता पुत्र रविंद्र (4) था। संतराम एक माह पूर्व मूसानगर रोड स्थित हथेरूआ गांव के समीप स्थित एक ईंट भट्ठे में मजदूरी करता था। वहीं झोपड़ी में परिवार के साथ रहता था। मां अनीता के मुताबिक सोमवार शाम को रोज की तरह सभी लोग खाना खाने के बाद साथ सो रहे थे। मंगलवार भोर पहर पिता संतराम के बगल में सो रहे बेटे रविंद्र ने बिस्तर पर पेशाब कर दी। इससे नाराज होकर पति ने उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। मां-बेटी की आंखों के सामने रविंद्र को मार डाला।
पत्नी ने भाई को सुनाई पूरी कहानी
अनीता के मुताबिक बेटे की मौत का पता चलते ही पति ने लोडर से पूरे परिवार को लेकर शव गांव छानी खुर्द लेकर चला गया। तभी अनीता ने मौका पाकर अपने भाई अजय कुमार पुत्र जिया लाल निवासी पारा रैपुरा थाना सुमेरपुर, हमीरपुर को घटना की जानकारी दी। आनन-फानन में अजय ने अन्य परिजनों के साथ गांव पहुंचकर आरोपी संतराम को पकड़कर पीटा। इसके बाद अजय ने कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी। गांव पहुंची पुलिस संतराम को पकड़ कर कोतवाली लाई। पुलिस ने संतराम की निशानदेही पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
चीखकर बोली बीवी, ऐसा पिता दुश्मन को भी न मिले
पति के खिलाफ इकलौते पुत्र की हत्या का मुकदमा दर्ज कराने वाली अनीता पुलिस से चीख कर बोली, ऐसा पिता दुश्मन को भी न मिले। उसने कहा कि पुत्र के हत्यारे को कड़ी सजा जरूर दिलाएं। अगर संतराम का इरादा भांप जाती तो चाहे जान चली जाती तो जिगर के टुकड़े को कुछ न होने देती। उसने पुलिस को पति के आपराधिक इतिहास के बारे में भी बताया। हत्यारोपी कई और मामलों में विचाराधीन भी बताया जा रहा था।