उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मरीजों के मामले को देखते हुए सरकार विशेष टीकाकरण अभियान 8 अप्रैल से शुरू करने जा रही है। उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं‚ फ्रंट लाइन वर्करों व 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है। इसके लिए सर्कुलर भी जारी किया गया है। फिलहाल रविवार तक 3,02‚510 व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण किया गया।
लखनऊ (Uttar Pradesh) । उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में रविवार को कोरोना के 4,164 नए मरीज मिले। जबकि 31 लोगों की मौत हुई। इसके बाद प्रदेश में मृतकों की संख्या 8,881 पहुंच गई है। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार सुबह लखनऊ के सिविल अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने कोरोना की वैक्सीन लगवाई। स्टॉफ नर्स रश्मि सिंह CM को वैक्सीन की पहली डोज लगाई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि ये वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और हम सभी को ये वैक्सीन लगाना चाहिए। लेकिन वैक्सीन लगने के बाद भी लोगों को गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। दोबारा संक्रमण बढ़ने की वजह हमारी लापरवाही है। लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग करना बंद कर दिया है। इसलिए सावधानी बरतें।
पीएम और वैज्ञानिकों का जताया आभार
मुख्यमंत्री ने देशवासियों के लिए मुफ्त में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। साथ ही उन सभी वैज्ञानिकों का अभिनंदन किया, जिनकी बदौलत समय से भारत में दो वैक्सीन लांच हो सकी।
45 साल के अधिक व्यक्तियों को अभियान के तहत चलेगा टीका
उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मरीजों के मामले को देखते हुए सरकार विशेष टीकाकरण अभियान 8 अप्रैल से शुरू करने जा रही है। उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं‚ फ्रंट लाइन वर्करों व 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है। इसके लिए सर्कुलर भी जारी किया गया है। फिलहाल रविवार तक 3,02‚510 व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण किया गया।
इस तरह से चलेगा टीकाकरण कार्य
- 45 या इसके अधिक आयु वर्ग के लिए 8 व 9 अप्रैल को पत्रकारों मीडिया से जुड़े लोगों एवं खुदरा तथा बड़े, दुकानदारों का टीकाकरण होगा।
-10 अप्रैल को बैंक व बीमा कर्मियों को टीका लगाया जाएगा।
-12 से 14 अप्रैल के बीच स्कूल एवं कालेज के शिक्षकों का टीका लगाया जाएगा।
-15 व 16 अप्रैल को ऑटो रिक्शा‚ टैक्सी ड्राइवर‚ फेरी वाले व निर्माण में लगे कर्मचारियों का टीकाकरण होगा।
-18 से 19 अप्रैल के बीच अन्य सरकारी अधिकारी‚ कर्मचारी को टीका लगाया जाएगा। इसमें फ्रंट लाइन वर्कर से इतर लोगों को रखा गया है।
-20 व 21 अप्रैल को नगर पालिका कर्मचारियों एवं वकीलों को कोविड़ से बचाव का टीका लगेगा।
- 22 व 23 अप्रैल को निजी कार्यालयों के कर्मचारियों के लिए टीकाकरण होगा।
इन क्षेत्रों में बढ़े कोरोना के एक्टिव केस
एक बार फिर लखनऊ में हजार आंकड़ा पार करते हुए 1129 केस मिले हैं। मौजूदा समय में प्रदेश में एक्टिव केस 19,738 है। 863 मरीजों को प्रदेश में ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। वाराणसी में 453, प्रयागराज में 397, कानपुर नगर में 235, गोरखपुर में 121, बरेली में 70, मथुरा में 68, बाराबंकी में 50, मुजफ्फरनगर में 51 केस सामने आए हैं।