नशे की हालत में की हर्ष फायरिंग, 5 बच्चों को लगी गोली... जिंदगी और मौत से जूझ रहे मासूम

संतकबीरनगर। यूपी के संतकबीरनगर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां खुशी के मौके पर फायरिंग 5 बच्चों की जिंदगी पर भारी पड़ गई। बच्चे के छठियार कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग की गई लेकिन इस हर्ष में 5 बच्चों को गोली लग गई। बच्चे गंभीर घायल हो जमीन पर गिर पड़े। सभी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चों की उम्र 5 से 12 वर्ष बताई जा रही है। 
 

संतकबीरनगर। यूपी के संतकबीरनगर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां खुशी के मौके पर फायरिंग 5 बच्चों की जिंदगी पर भारी पड़ गई। बच्चे के छठियार कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग की गई लेकिन इस हर्ष में 5 बच्चों को गोली लग गई। बच्चे गंभीर घायल हो जमीन पर गिर पड़े। सभी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चों की उम्र 5 से 12 वर्ष बताई जा रही है। 

क्या था पूरा मामला ?

Latest Videos

यूपी के संतकबीर नगर के धनघटा थाना क्षेत्र के अशरफपुर गांव निवासी रामचंद्र भारती के घर गुरुवार को बच्चे के छठी-बरही का फंक्शन चल रहा था। हंसी खुशी का मौका था। महिलाएं गीत गा रहीं थी। इस फंक्शन में काफी मेहमान भी आए हुए थे। कार्यक्रम के दौरान ही किसी ने हर्ष फायरिंग कर दी। जैसे ही गोलियां चलीं 5 बच्चों के चीखने की आवाज आई। ये हर्ष फायरिंग 5 बच्चों की जिंदगी पर बन गई। हर्ष फायरिंग के दौरान 5 बच्चे घायल हो गए। जिसके बाद घायल बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले जाया गया। जहां दो बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया। 

नशे में था फायरिंग करने वाला 
बच्चे के फंक्शन में रिश्तेदारों के साथ साथ पड़ोसियों को भी न्यौता दिया गया था। गांव में लोग डीजे की धुन पर नाच रहे थे। इस बीच नशे में धुत होकर रामचंद्र भारती के बेटे ने फायरिंग कर दीं। फायरिंग के साथ ही डीजे पर नाच रहे 5 साल के आयुष , 8 साल की अर्चना , 6 साल के राजन, 7 साल की रागिनी और 12 साल के सत्यम को गोली लग गई। जैसे ही गोली लगी बच्चे जमीन पर गिर पड़े। आनन फानन में सभी बच्चों को अस्पताल में भेजा गया। जहां अर्चना और आयुष की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस फायरिंग करने वाले युवक और कट्टा की तलाश कर रही है। आरोपी को तुरंत अरेस्ट किया जाएगा। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts