
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पत्नी ने अपने ही पति को इतनी दर्दनाक मौत दी है कि किसी की भी रूह कांप जाए। मामला भौराकलां थाना क्षेत्र के ग्राम शिकारपुर का है। जहां एक महिला ने अपने सोते हुए पति का प्राइवेट पार्ट काट दिया। इतने पर भी मन नहीं भरा तो घायल पति की पीट पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक पेशे से वकील था जिसका नाम रफीक अहमद और आरोपी महिला का नाम हाजरा बताया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला।
भौराकलां थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव में वकील रफीक अहमद अपने घर पर लहूलुहान अवस्था में मृत पड़े मिले। परिजनों की सूचना पर पुलिस पहुंची और बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा । साथ ही आरोपी पत्नी हाजरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। महिला का कहना है कि वो अपने पति की रंगमिजाजी से परेशान थी। हाजरा का कहना है कि उसका पति पहले ही 2 शादियां कर चुका था और तीसरी शादी करने के मूड में था जिसका महिला ने विरोध किया तो पति रफीक ने पत्नी संग मारपीट की। पति की इन्हीं बातों से तंग आकर महिला ने वकील के छुरे से गुप्तांग काट दिया और पीट-पीटकर मार डाला
तीसरी शादी करना चाहता था पति
आरोपी पत्नी का कहना है कि वकील से उसकी शादी होने के बाद भी पति ने एक बिहारी युवती से दूसरी शादी की लेकिन वो उसे छोड़कर चली गई। वकील अब तीसरी शादी करना चाहता था और महिला इसका विरोध कर रही थी। इस बात को लेकर आए दिन झगड़े होते थे। वकील ने कई बार हाजरा के साथ मारपीट भी की। तंग आकर महिला ने अपने सोते हुए पति पर हमला किया और मौत के घाट उतार दिया।
महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।