प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्ममता से हत्या, सुबूत मिटाने के लिए घर में किया गया ये काम

प्रयागराज से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्ममता से हत्या की गई। हत्या के बाद सुबूत मिटाने के लिए घर में आग भी लगा दी गई। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 23, 2022 3:48 AM IST / Updated: Apr 23 2022, 09:19 AM IST

प्रयागराज: थरवई थाना क्षेत्र अंतर्गत खेवराजपुर गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या का मामला सामने आया है। यहां वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने घर में आग भी लगा दी। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हत्या की वारदात को ईंट-पत्थर से बेरहमी से अंजाम दिया गया है। 

फॉरेसिंक और डॉग स्क्वायड भी मौके पर
मामले में प्रदीप कुमार यादव ने अपने भाई और भाभी की मौत की सूचना पुलिस को दी। मृतकों में परिवार के ही तीन लोग शामिल थे। इस सामूहिक हत्या की वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मामले में वरिष्ठ अधिकारी और फॉरेंसिक टीम भी डॉग स्क्वायड के साथ मौके के लिए रवाना हुई है। 

'सुबूत मिटाने के लिए लगाई गई आग'
एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश की ओर से मामले में जानकारी देते हुए बताया गया कि शुरुआती जांच में लग रहा है कि लूट के इरादे से आए बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। इसी के साथ सुबूत मिटाने के उद्देश्य से घर में आग लगाई गई है। पुलिस मामले में बारीकी से जांच कर रही है। मौके पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम भी जांच के लिए पहुंची हुई है। 

कई थानों की फोर्स मौके पर
घटना के सामने आने के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी पहुंची हुई हैं। कई थानों की फोर्स को मौके पर बुलाया गया है। मृतकों में मनीष, राजकुमार, सविता, साक्षी और कुसुम शामिल हैं। 

नई थम रहा हत्याओं का सिलसिला 
संगमनगरी प्रयागराज में सामूहिक हत्याएं थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते सप्ताह भी नवाबगंज के खागलपुर में एक ही गांव के 4 लोगों की गला रेतकर हत्या का मामला सामने आया था। इसी के साथ परिवार के मुखिया का शव फंदे से लटकता मिला था। इसके बाद सोरांव में दो लोगों की हत्या का मामला साने आया। इसके बाद अब फिर से एक ही परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से हत्या की गई है। 

गाजियाबाद: मोदीनगर में छात्र की मौत के मामले में योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, तीन अधिकारियों को किया निलंबित

यूपी के लखीपुर खीरी में यह लड़की ना बन सकी दुल्हन, दूल्हे की डिमांड सुन रो रहा परिवार

Share this article
click me!