राम की पैड़ी ग्राउंड में एक साथ 5 हजार लोग करेंगे योग, अयोध्या में कई संगठन चला रहे हैं जागरूकता अभियान

अयोध्या में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर खास आयोजन की तैयारी जारी है। इस बीच जनपद के आधा दर्जन से अधिक संगठन जागरूकता अभियान चला रहे हैं। इस बीच कई जगहों पर कार्यशाला भी आयोजित की जा रही है। 

अनुराग शुक्ला 
अयोध्या:
राम नगरी में सरयू तट के करीब बनी राम की पैड़ी ग्राउंड पर आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर एक साथ 5 हजार से अधिक लोग योग करेंगे। इसके लिए जनपद में आधा दर्जन से अधिक संगठन जागरूकता अभियान चला रहे हैं। जिससे अधिक से अधिक संख्या में लोग इकट्ठा हो और कार्यक्रम को सफल हो। 21 जून को कार्यक्रम के पहले जगह- जगह पर योग कार्यशाला आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा हो इसकी भी तैयारी है।

योग बहुत जल्द सिखने वाली चीज, लोग हो रहे जागरूक
कार्यक्रम के मुख्य भूमिका निभा रहे वशिष्ठ पीठाधीश्वर तीन कलश मंदिर के महंत गिरीश पति त्रिपाठी के मुताबिक योग बहुत जल्द सीखने वाली चीज है। आज स्वस्थ जीवन के लिए लोग इसे करने के लिए ललायित हैं। उन्होंने कहा स्वस्थ होना है तो एक दैनिक दिनचर्या जरूरी है। भोजन रोज करें लेकिन कम करें। विवेक सृष्टि के अध्यक्ष योगाचार्य डॉक्टर चैतन्य के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग के सामान्य पाठ्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाना एवं आम जनमानस को योग के प्रति जागरूक करने को एक महान उद्देश्य बताया है। उन्होंने कहा भारत की स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव वर्ष में इस प्रकार का आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक घटना है। हम भारतवासी इस विषय को लेकर अत्यंत गौरवान्वित एवं आह्लादित है कि भारत की प्राचीन विधा एवं परंपरा योग को आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक स्वीकार्यता प्राप्त हुई है ।

Latest Videos

इन संगठनों ने कार्यक्रम को सफल बनाने का उठाया है बीड़ा
कार्यक्रम में सहयोगी की भूमिका निभाने वाले आरएसएस के पदाधिकारी रवि तिवारी ने बताया कि इस वर्ष विवेक सृष्टि, नारी सशक्तिकरण योग संस्थान, रघुवर दयाल सेवा ट्रस्ट, वात्सल्य फाउंडेशन ,सपना फाउंडेशन, योग शिक्षा संस्थान ,श्री सत्य साईं सेवा संगठन, स्वामी विवेकानंद योग केंद्र ,सेवा भारती ,आरोग्य भारती ,विवेकानंद सेवा मंच एवं अन्य सहयोगी संस्थानों द्वारा जन जागरूकता अभियान को गांव-गांव घर-घर पहुंचाने का संकल्प लेकर बैठकों के माध्यम से संवाद का आयोजन 2 माह से किया जा रहा है।

बहराइच की इस बारात को देखकर सभी हुए हैरान, इस खास गाड़ी से दुल्हन को लेने पहुंचा दुल्हा

गोरखपुर में 'अग्निपथ' योजना के विरोध में पुलिस चौकी के बाहर पहुंचे प्रदर्शनकारी, युवाओं का भड़का गुस्सा

'अग्निपथ' योजना के विरोध धरने पर बैठे जयंत चौधरी, कहा- विरोध जायज है लेकिन इसमें हिंसा की जगह नहीं होनी चाहिए

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय