भारत में तेजस की तर्ज पर चलेंगी 50 प्राइवेट ट्रेनें

Published : Dec 27, 2019, 08:12 AM IST
भारत में तेजस की तर्ज पर चलेंगी 50 प्राइवेट ट्रेनें

सार

 रेल दुर्घटना में कमी आई है। ट्रेनों की लेट-लतीफी पर भी लगाम लगी है। पूर्वोत्तर रेलवे की 95 प्रतिशत ट्रेनों में बॉयो टॉयलेट यूज किया जा रहा है।  

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) । रेलवे भारत में तेजस की तर्ज पर 50 प्राइवेट ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम राजीव अग्रवाल भारतीय का कहना है रेलवे यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं देने के लिए देशभर में 50 नई प्राइवेट ट्रेन चलाने की तैयारी में है।

रेलवे के कामकाज में आएगी तेजी
केंद्रीय कैबिनेट ने रेलवे ऑर्गनाइजेशन की री-स्ट्रक्चरिंग करते हुए ग्रुप A की आठ सेवाओं को इंडियन रेलवे मैनेजमेन्ट सर्विस में मिला दिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम का दावा है कि इससे रेलवे के कामकाज में तेजी आएगी। रेलवे में बोर्ड स्तर पर भी परिवर्तन किया गया है।

95 प्रतिशत ट्रेनों में बॉयो टॉयलेट
पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम की मानें तो वो ये दावा करते हैं कि रेल दुर्घटना में कमी आई है। ट्रेनों की लेट-लतीफी पर भी लगाम लगी है। पूर्वोत्तर रेलवे की 95 प्रतिशत ट्रेनों में बॉयो टॉयलेट यूज किया जा रहा है।
(प्रतीकात्मक फोटो)

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा