बीच सड़क पर फायरिंग और बमबाजी के मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी, घटना में इस्तेमाल बाइक भी बरामद

इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे से टेढ़ी पुलिया के बीच सरेराह फायरिंग मामले में पुलिस ने 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस को घटना में इस्तेमाल एक बाइक भी बरामद हुई है। 

लखनऊ: थाना गुडंबा क्षेत्र अंतर्गत इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे से टेढ़ी पुलिया के बीच सरेआम जान से मारने की नियत से फायरिंग मामले में 6 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। इन अभियुक्तों की ओर से जान से मारने की नीयत से कई राउन्ड फायरिंग और बम मारने से रास्ते में अफरातफरी मच गई थी। इसी के साथ फायरिंग से पीड़ित की गाड़ी का टायर पंचर हो गया और गाड़ी में छेद हो गया। 

इस मामले को लेकर पुलिस ने अमन रावत, आकाश निगम, अभय श्रीवास्तव, आदर्श तिवारी, पंकज रावत, आदित्य राजपूत की गिरफ्तारी की है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ ही घटना में इस्तेमाल मोटर सायकिल KTM को भी पुलिस के द्वारा बरामद कर लिया गया है। 

Latest Videos

48 घंटे के भीतर की गई गिरफ्तारी 
घटना को लेकर एडीसीपी प्राची सिंह ने बताया कि 17 अप्रैल को टेढी पुलिया से सूचना मिली कि कुछ लोगों पर फायरिंग और बमबाजी की गई। इस घटना का 48 घंटे के अंदर अनावरण करते हुए 6 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। इनके पास से केटीएम बाइक बरामद की गई है। इसमें दो लोग हनी और लव को वांछित किया गया है। इनकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है। मामले में अन्य कार्रवाई पुलिस टीम की ओर से की जा रही है। 

मामले में पुलिसकर्मी पर गिरी गाज 
दिनदहाड़े रविवार को सामने आई फायरिंग की इस घटना के बाद कई पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े तेवरों के बाद ममले में सोमवार की देर शाम इंस्पेक्टर गुडंबा सतीश चंद्र साहू, दारोगा को निलंबित किया गया। मामले का संज्ञान मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से लिया गया था और अधिकारियों से जवाब मांगा गया था। जिसके बाद कमिश्नर डीके ठाकुर ने प्रभारी निरीक्षक और दारोगा सतीश व मारूफ को निलंबित करने का आदेश दिया। 

क्या था पूरा मामला 
अलीगंज निवासी अभिषेक सिंह अपने दोस्त नदीम के साथ नीलांश वाटर पार्क से वापस आ रहे थे। इसी बीच भिठौली तिराहे से कुछ लोगों ने उनका पीछा किया। कार पर चलती बाइक से पैर और पत्थर मारने से शुरुआत हुई। इसके बाद फायरिंग और बमबाजी भी की गई। मामले में टेढ़ी पुलिया चौराहे पर पीड़ितों ने भीड़ देख गाड़ी रोक दी। इसके बाद हमलावर वहां से भाग निकले। 

दूल्हे के जयमाला पहनाते ही दुल्हन ने कर दी 'थप्पड़ों की बरसात' पुलिस ने समझौता करवा फिर शुरू कराई रस्में

बहन से प्रेम संबंधों में बाधक बनने पर हुई थी किशोर की हत्या, सिर कलम करने वाले आरोपी नदीम और फैजल गिरफ्तार

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो