बीच सड़क पर फायरिंग और बमबाजी के मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी, घटना में इस्तेमाल बाइक भी बरामद

Published : Apr 19, 2022, 02:01 PM IST
बीच सड़क पर फायरिंग और बमबाजी के मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी, घटना में इस्तेमाल बाइक भी बरामद

सार

इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे से टेढ़ी पुलिया के बीच सरेराह फायरिंग मामले में पुलिस ने 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस को घटना में इस्तेमाल एक बाइक भी बरामद हुई है। 

लखनऊ: थाना गुडंबा क्षेत्र अंतर्गत इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे से टेढ़ी पुलिया के बीच सरेआम जान से मारने की नियत से फायरिंग मामले में 6 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। इन अभियुक्तों की ओर से जान से मारने की नीयत से कई राउन्ड फायरिंग और बम मारने से रास्ते में अफरातफरी मच गई थी। इसी के साथ फायरिंग से पीड़ित की गाड़ी का टायर पंचर हो गया और गाड़ी में छेद हो गया। 

इस मामले को लेकर पुलिस ने अमन रावत, आकाश निगम, अभय श्रीवास्तव, आदर्श तिवारी, पंकज रावत, आदित्य राजपूत की गिरफ्तारी की है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ ही घटना में इस्तेमाल मोटर सायकिल KTM को भी पुलिस के द्वारा बरामद कर लिया गया है। 

48 घंटे के भीतर की गई गिरफ्तारी 
घटना को लेकर एडीसीपी प्राची सिंह ने बताया कि 17 अप्रैल को टेढी पुलिया से सूचना मिली कि कुछ लोगों पर फायरिंग और बमबाजी की गई। इस घटना का 48 घंटे के अंदर अनावरण करते हुए 6 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। इनके पास से केटीएम बाइक बरामद की गई है। इसमें दो लोग हनी और लव को वांछित किया गया है। इनकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है। मामले में अन्य कार्रवाई पुलिस टीम की ओर से की जा रही है। 

मामले में पुलिसकर्मी पर गिरी गाज 
दिनदहाड़े रविवार को सामने आई फायरिंग की इस घटना के बाद कई पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े तेवरों के बाद ममले में सोमवार की देर शाम इंस्पेक्टर गुडंबा सतीश चंद्र साहू, दारोगा को निलंबित किया गया। मामले का संज्ञान मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से लिया गया था और अधिकारियों से जवाब मांगा गया था। जिसके बाद कमिश्नर डीके ठाकुर ने प्रभारी निरीक्षक और दारोगा सतीश व मारूफ को निलंबित करने का आदेश दिया। 

क्या था पूरा मामला 
अलीगंज निवासी अभिषेक सिंह अपने दोस्त नदीम के साथ नीलांश वाटर पार्क से वापस आ रहे थे। इसी बीच भिठौली तिराहे से कुछ लोगों ने उनका पीछा किया। कार पर चलती बाइक से पैर और पत्थर मारने से शुरुआत हुई। इसके बाद फायरिंग और बमबाजी भी की गई। मामले में टेढ़ी पुलिया चौराहे पर पीड़ितों ने भीड़ देख गाड़ी रोक दी। इसके बाद हमलावर वहां से भाग निकले। 

दूल्हे के जयमाला पहनाते ही दुल्हन ने कर दी 'थप्पड़ों की बरसात' पुलिस ने समझौता करवा फिर शुरू कराई रस्में

बहन से प्रेम संबंधों में बाधक बनने पर हुई थी किशोर की हत्या, सिर कलम करने वाले आरोपी नदीम और फैजल गिरफ्तार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सांस लेना भी हुआ मुश्किल! पूर्वी यूपी में ठंड, कोहरा और AQI का डबल अटैक
UP AI & Health Innovation Conference में बोले एक्सपर्ट- 'फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को सशक्त बनाए तभी सफल होगा AI'