100 की रफ्तार से बस ने हाई स्पीड में आ रही कार को मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक एसयूवी कार और रोडवेज बस की भिड़ंत हो गई। इसमें 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में कार सवार पांच लोग और बस चालक शामिल हैं। यह हादसा बिल्हौर मकनपुर थाना क्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुआ। शुरूआती जांच में हादसे के पीछे बस चालक की लापरवाही सामने आ रही है।
 

कानपुर (Uttar Pradesh)। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक एसयूवी कार और रोडवेज बस की भिड़ंत हो गई। इसमें 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में कार सवार पांच लोग और बस चालक शामिल हैं। यह हादसा बिल्हौर मकनपुर थाना क्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुआ। शुरूआती जांच में हादसे के पीछे बस की स्पीड 100 थी तो कार भी अपने हाई स्पीड से चल रही थी। 

इस तरह हुआ हादसा
हादसा तब हुआ जब बस डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में जा घुसी। इसी समय सामने से आ रही फॉर्च्यूनर से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि बस आगरा से बिहार के मुजफ्फरपुर जा रही थी।

Latest Videos

...तो हो सकता था और बड़ा हादसा
लग्जरी कार को टक्कर मारने के बाद बस जब आगरा एक्सप्रेस वे की रेलिंग तोड़ती हुई नीचे सड़क गिरी तो वह पहियों के बल सीधी ही गिरी, इससे बड़ा हादसा होने से बच गया। अगर बस उल्टी गिरती तो कुछ भी हो सकता था और सभी सवारियों की जान को खतरा बढ़ जाता।

कार में मरने वाले चार लोग दिल्ली के
कानपुर के एसपी ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि हादसे में छह लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है। कार सवार चार लोगों की पहचान हो चुकी है। सनी, मुकेश, राम शंकर व सुरजीत, की मौत हो गई। वहीं, कार दिल्ली की सुनीता सिंह के नाम हैं। 

हादसे में ये हुए घायल
नवनीत शंकर मुजफ्फरपुर, प्रदीप और कबीर मैनपुरी, मित्रा सिंह मैनपुरी, आलोक दिल्ली, प्रदीप, भूरी सिंह, राकेश, सुखबीर सिंह और अजय पाल समेत 20 से अधिक लोग हादसे में घायल हुए हैं।

एक घायल यात्री अस्पताल पहुंचा
हादसे में घायल मुजफ्फरपुर निवासी दिलीप को देर रात अस्पताल पहुंचाया गया। उसकी स्थिति ऐसी हो चुकी थी कि हादसे के बारे में ठीक से कुछ जानकारी नहीं दे पा रहा है

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान