यूपी में कोरोना से जंग लड़ने को तैनात 6 हजार और डॉक्टर, ऑनलाइन दी गई ट्रेनिंग

राज्य आयुष मिशन के एमडी राजकमल यादव ने कहा कि अब प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को भी उनके जिले में प्रशिक्षित आयुर्वेद, होम्योपैथ और यूनानी डॉक्टरों के साथ अन्य सहयोगी प्रशिक्षित स्टाफ की सूची उपलब्ध करा दी गई है। डीएम आवश्यकता के मुताबिक इन सभी डॉक्टरों को जंग में लगा सकेंगे।

Ankur Shukla | Published : Apr 11, 2020 2:04 AM IST / Updated: Apr 11 2020, 09:12 AM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh) । कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए एक और निर्णय लिया गया। इस महामारी से जंग लड़ने के लिए 6 हजार आयुष डॉक्टरों को भी मैदान में उतार दिया है। स्वास्थ्य और आयुष मंत्रालय के विशेषज्ञों ने इन आयुर्वेद, होम्योपैथ और यूनानी डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रदान की गई है। यह ट्रेनिंग प्रमुख सचिव आयुष की निगरानी में हुई। इस ट्रेनिंग के दौरान इन डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को कोराना वायरस के इंफेक्शन से बचाव व रोकथाम के साथ कोरेंटाइन सुविधा, प्रबंधन और अन्य आवश्यक प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण दिया है।

सभी डीएम को भेडी गई सूची
राज्य आयुष मिशन के एमडी राजकमल यादव ने कहा कि अब प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को भी उनके जिले में प्रशिक्षित आयुर्वेद, होम्योपैथ और यूनानी डॉक्टरों के साथ अन्य सहयोगी प्रशिक्षित स्टाफ की सूची उपलब्ध करा दी गई है। इसके माध्यम से सभी जिलाधिकारी आवश्यकता के मुताबिक इन सभी डॉक्टरों और सहयोगी स्टाफ की ड्यूटी कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में लगा सकेंगे।

Latest Videos

पहले कर चुके हैं ये कार्य
राज्य आयुष मिशन के एमडी राजकमल यादव ने कहा कि यूपी के इन डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को हाउस होल्ड सर्वे, डेटा कलेक्शन, सामुदायिक जागरूकता संबंधी कार्यो में लगाया जा चुका है। पैरामेडिकल स्टाफ को ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रदान की गई है। यह ट्रेनिंग प्रमुख सचिव आयुष की निगरानी में हुई। इस ट्रेनिंग के दौरान इन डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को कोराना वायरस के इंफेक्शन से बचाव व रोकथाम के साथ कोरेंटाइन सुविधा, प्रबंधन और अन्य आवश्यक प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण दिया है।

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?