यूपी में 6 साल की बच्ची की हत्या, दोनों फेफड़े निकाल ले गए हत्यारे, दीपावली पर हुई थी गायब

बच्ची की हत्या की खबर पर सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। छुट्टी का दिन होने के नाते बाहर से भी लोग अपने गांव आए हुए हैं। उनका कहना है कि जब तक बड़े अधिकारी मौके पर नहीं आते तब तक शव नहीं उठने दिया जाएगा। एसएफएल टीम और डॉग स्वक्वायड के लोग भी पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 15, 2020 6:02 AM IST / Updated: Nov 17 2020, 08:28 AM IST

कानपुर (Uttar Pradesh) । दीपावली के दूसरे दिन आज बड़ी खबर आ रही है। सरसो की खेत में एक 6 साल की बच्ची की लाश मिली है, जिसके दोनों फेफड़े गायब हैं। चेहरे पर नुकीले हथियार से वार किया गया है। उसके पैरों में रंग लगे हैं। इससे मामले को तंत्र-मंत्र से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि घटना स्थल से एक किमी दूर ही दूर पर भद्रकाली की प्राचीन मंदिर भी है। फिलहाल, मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 50 किमी दूर घाटमपुर थाना क्षेत्र के भदरस की है।

यह है पूरा मामला
करन कुरील की बेटी श्रेया उर्फ भूरी (6) दीपावली की शाम घर के बाहर खेल रही थी। घर के कुछ लोग खेत की ओर गए थे। महिलाएं दीया जलाने की तैयारी कर रही थीं। परिवार वालों के मुताबिक जब दीया रखने के लिए के लिए बच्चों को बुलाया गया तो उसकी दोनों बेटियां आईं। लेकिन, बीच की बेटी भूरी नहीं आई। इसके बाद खोजबीन शुरू हुई। रातभर गांव और परिवार के लोग खोजते रहे लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं चला।

Latest Videos

ऐसे हुई जानकारी
आज सुबह गांव के लोग खेत की ओर निकले तो गन्नू तिवारी के सरसो खेत में बच्ची का लहूलुहान शव देखा गया। मौके पर काफी खून बिखरा था। शरीर पर कपड़े नहीं थे। सूचना मिलते ही परिवार के लोग भी पहुंच गए। पूरे गांव में कोहराम मच गया। बच्ची के सीने के दोनों ओर जख्म थे। आशंका है कि उसके दोनों फेफड़े निकाल लिए गए हैं। पैरों में महिलाओं, बेटियों द्वारा लगाया जाने वाला रंग लगा हुआ है। शव के पास नमकीन के खाली पैकेट पड़े हुए हैं। इससे तांत्रिकों की करतूत की आशंका जताई जा रही है।

ग्रामीणों ने नहीं उठने दिया शव
बच्ची की हत्या की खबर पर सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। छुट्टी का दिन होने के नाते बाहर से भी लोग अपने गांव आए हुए हैं। उनका कहना है कि जब तक बड़े अधिकारी मौके पर नहीं आते तब तक शव नहीं उठने दिया जाएगा। एसएफएल टीम और डॉग स्वक्वायड के लोग भी पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev