बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मायावती ने शुक्रवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह ऐलान किया है। उन्होंने दोनों राज्य में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला करते हुए कहा कि 2022 में प्रदेश में बसपा की सरकार बनेगी।
लखनऊ (Uttar Pradesh). आज शुक्रवार यानि 15 जनवरी को उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) का 65वां जन्मदिन (Birthday) है। इस मौके पर उन्होंने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में बहुजन समाजवादी पार्टी अकेले लड़ेगी।
यूपी सरकार बनाने का किया दावा
दरअसल, बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मायावती ने शुक्रवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह ऐलान किया है। जहां उन्होंने दोनों राज्य में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला करते हुए कहा कि 2007 की तरह 2022 में भी प्रदेश में बसपा की सरकार बनेगी। हमारी पार्टी किसी भी दल से कोई गठबंधन नहीं करेगी। बसपा अपने दम पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है।
योगी सरकार से दुखी है यूपी की जनता
मयावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने देख लिया है कि समाजवादी पार्टी की सरकार की तरह ही वर्तमान की भाजपा सरकार उनके हित के लिए कोई काम नहीं कर रही है। जनता दोनों पार्टियों से असंतुष्ट हो चुकी है। यूपी की तरह ही यह हालत पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में भी देखने को मिल रही है। अब जनता बीएसपी को सत्ता में लाने का मन बना चुकी है। वहीं इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन कर मायावती को जन्मदिन की बधाई दी।
मोदी सरकार से की यह अपील
वहीं देशभर में कल यानी 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत होने वाली है। मायावती ने टीकाकरण अभियान को कहा कि वह केंद्र सरकार के टीकाकरण का स्वागत करती हैं। साथ ही उन्होंने मोदी सरकार से अपील की है कि देश के नागरिक को फ्री में कोरोना वैक्सीन लगाई जाए।