यूपी के जिले रामपुर में गुरुवार की सुबह एक 70 साल बुजुर्ग महिला एसपी एके शुक्ला के पास पहुंची। वहां पहुंचने के बाद महिला ने कहा कि एसपी साहब हमें बेटों से बचा लीजिए। हमें मारपीट कर घर से निकाल दिया। महिला के पति की पांच साल पहले मौत हो चुकी है।
रामपुर: उत्तर प्रदेश के जिले रामपुर में गुरुवार की सुबह एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला एसपी कार्यालय पहुंचकर मदद की गुहार लगा रही है। महिला का कहना है कि साहब मुझे मेरे बेटों से बचा लीजिए। महिला का कहना है कि बच्चों को पाल पोसकर बड़ा किया पर अब वहीं उसके साथ बेरहमी से मारपीट करते है। इसकी शिकायत कई बार थाने में की पर पुलिस ने आश्वासन देकर वापस भेज दिया। उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई। महीनों से महिला दर-दर की ठोकरें खा रही है, इसी वजह से एसपी एके शुक्ला से गुहार लगाने आई है।
एक साल पहले महिला ने बेटों को संपत्ति से किया था बेदखल
जानकारी के अनुसार शहर के मिलक थाना क्षेत्र के शाहदरा गांव में 70 वर्षीय महिला तवीजन रहती है। उनके चार बेटे रफीक, नूर आलम, शफीक और नामे अली हैं। पति की पांच साल पहले ही मौत हो चुकी है। पीड़िता का कहना है कि बेटों की संगति को देखकर एक साल पहले ही अपनी चल-अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया था। इसी से नाराज होकर बेटों ने ईद के दिन नौ जुलाई और 15 जुलाई को बुरी तरह से मारपीट की। इतना ही नहीं चारपाई में महिला को बांधकर पैर में करंट लगाया। बेटे अपनी ही मां को इस कदर मारते है, यह जानकर हर कोई हैरान है।
बेटों की मार से ग्रामीणों ने छुड़ाया, महिला दर-दर की खा रही ठोकरें
महिला की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने बेटों से छुड़वाया। इस बात की जानकारी जब बेटी को हुई तो वह मुरादाबाद से आकर अपने साथ ले गई। बेटी रोशनी की शादी मुरादाबाद में हुई है और वह अपने साथ ले जाकर इलाज कराई। पीड़ित तवीजन के अधिवक्ता अनिल चौहान ने बताया कि इस घटना की शिकायत मिलक थाने में की। जहां पर सिर्फ आश्वासन देकर वापस भेज दिया गया। इतना ही नहीं मामले को दर्ज तक नहीं किया गया। बेटों की मारपीट से तवीजन काफी परेशान है और घर को छोड़कर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। इसी वजह से गुरुवार को तवीजन अपनी बेटी रोशनी के साथ एसपी ऑफिस शिकायत करने पहुंची है।
दरोगा ने 15 दिन थाने में रख पिलाई शराब और किशोरी को बनाया हवस का शिकार, सहेली ने इस तरह किया था सौदा