
लखनऊ (उत्तर प्रदेश) । भगवान सूर्य 17 दिसंबर की रात 12.37 बजे वृश्चिक से धनु राशि पर जा रहे हैं। इस कारण खरमास लग जाएगा और विवाह समेत अन्य मांगलिक कार्य बंद हो जाएंगे। अगले साल 15 जनवरी की सुबह 8.24 बजे सूर्य का धनु से मकर राशि पर संचरण होगा और मकर संक्रांति मनाई जाएगी। इसके साथ मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। हालांकि 15 जनवरी से मांगलिक कार्यों के दौर शुरू होंगे। अगले साल बैंड-बाजा-बरात के लिए 78 लगन-मुहूर्त मिल रहे हैं।
मई और नवंबर में सर्वाधिक मुहूर्त
अगले साल बैंड-बाजा-बरात के लिए 78 लगन-मुहूर्त मिल रहे हैं। इनमें सर्वाधिक 19 मई में तो नवंबर में सिर्फ दो होंगे। ख्यात ज्योतिषाचार्यों के अनुसार हिंदी के 12 महीनों में दो बार खरमास आते हैं। पहला 15-16 दिसंबर से 13-14 जनवरी तो दूसरा 13-14 मार्च से 13-14 अप्रैल तक। खरमास में शादी-विवाह सहित सभी शुभ कार्य वर्जित बताए गए हैं।
-जनवरी (नौ) : 15 से 21 तक, 29 व 30
-फरवरी (17): 3 से 5 तक, 9, 10, 11, 13, 14, 16 से 20 तक, 25 से 27 तक व 29
-मार्च (आठ) : 1, 2, 7 से 9 तथा 11 से 13 तक
-अप्रैल (पांच) : 14, 15, 25 से 27 व 30
-मई (19) : 1 से 13 तक, 17 से 19 तक, 23-24 व 28
-जून (नौ) : 13, 14, 15, 25, 26 से 30 तक
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।