मातम में बदली खुशियां, सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत

बुलंदशहर में एक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गयी है। हादसा टैंकर और पिकअप की टक्कर की वजह से हुआ। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 22, 2019 7:33 AM IST

हापुड़: रविवार रात बुलंदशहर रोड पर एक सड़क हादसे में निकाह में शरीक होकर वापस लौट रहे एक परिवार की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। हादसा तेज रफ्तार से आ रहे टैंकर और पिकअप में टक्कर की वजह से हुआ, जिससे पिकअप के परखच्चे उड़ गए। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही नौ लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हैं । 

हादसा उत्तर प्रदेश में नेशनल हाईवे 235 का है। गांव सालेपुर निवासी मेहरबान की पुत्री गुलिफसा का रविवार को निकाह था। रविवार शाम बारात मेरठ से हापुड़ शहर के एक मैरिज होम में आई थी। निकाह में शरीक होकर गांव के लोग महिंद्रा पिकअप गाड़ी में सवार होकर गांव सालेपुर कोटला लौट रहे थे। जैसे ही गाड़ी गांव सादिकपुर के निकट पहुंची सामने से आ रहे टैंकर ने ओवरटेक करने के चक्कर में टक्कर मार दी। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मदद के लिए आगे आए और घायलों को अस्पताल भिजवाया जहां 9 लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में पांच बच्चे शामिल हैं। शवों को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया गया है ।

Share this article
click me!