शादी में आए 95 मेहमानों की खातिरदारी के लिए लेनी पड़ी पुलिस की मदद, 38वें दिन प्रशासन ने भेजा घर

Published : May 02, 2020, 05:40 PM IST
शादी में आए 95 मेहमानों की खातिरदारी के लिए लेनी पड़ी पुलिस की मदद, 38वें दिन प्रशासन ने भेजा घर

सार

रिश्तेदारों ने सोचा था कि एक दिन और रुककर 25 मार्च को घर निकलेंगे, लेकिन 24 मार्च की रात्रि में लॉकडाउन लागू होने से सभी रिश्तेदार फंस गए। इधर रिश्तेदारों को खाना खिलाना भी भारी पड़ने लगा और बजट की हालत खस्ता हो गई। गांववालों ने उसकी तकलीफ को एसडीएम तक पहुंचाई। जिस पर उन्होंने सभी बारातियों के भोजन का प्रबंध किया।

मीरजापुर ( Uttar Pradesh) । घर में तीन शादियों का आयोजन करना एक परिवार को बहुत भारी पड़ गया, क्योंकि शादियों के संपन्न होने के अगले ही दिन देशभर में लॉकडाउन हो गया, जिसके कारण बिहार से आई एक बारात फंस गई। हालत यह हुई कि शादी में आए 95 मेहमानों को खाना खिलाने के लिए भी परिवार वालों को पुलिस की मदद लेनी पड़ी। हालांकि उच्चाधिकारियों से अनुमति मिलने पर 38वें दिन दो बसों से सभी को बिहार भेजा। यह मामला मड़िहान थाना क्षेत्र के पटेहरा बहरछठ गांव का है। 

यह है पूरा मामला
मड़िहान थाना क्षेत्र के पटेहरा बहरछठ गांव निवासी मुस्तफा उर्फ धुनिया मास्टर के परिवार में एक युवक और दो युवतियों की शादी थी। लड़के का निकाह 18 मार्च तो दोनों लड़कियों का 22 एवं 23 मार्च को था। शादी में शरीक होने के लिए बिहार से 95 की संख्या में मेहमान जुटे थे। इस बीच 24 तारीख की आधीरात से लॉकडाउन हो गया। आवागमन के साधन बंद होने से उनके सामने जाने की और बुलाने वाले के सामने दो वक्त के भोजन कराने की समस्या खड़ी हो गई।
 
दो बसों से रवाना हुए लोग

रिश्तेदारों ने सोचा था कि एक दिन और रुककर 25 मार्च को घर निकलेंगे, लेकिन 24 मार्च की रात्रि में लॉकडाउन लागू होने से सभी रिश्तेदार फंस गए। इधर रिश्तेदारों को खाना खिलाना भी मुस्तफा को भारी पड़ने लगा और बजट की हालत खस्ता हो गई। गांववालों ने उसकी तकलीफ को एसडीएम मड़िहान तक पहुंचाई। जिस पर उन्होंने सभी बारातियों के भोजन का प्रबंध किया। एसडीएम मड़िहान विमल कुमार दुबे ने शुक्रवार को दो बसों से सभी को बिहार भेजवाया।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पंकज चौधरी के जरिए शक्ति संतुलन का क्या है प्लान? गोरखपुर फैक्टर ही सबका ध्यान!
बच्चों की जान बेचकर खड़े किए महल! नकली कफ सिरप माफिया की करोड़ों की दुनिया