शादी में आए 95 मेहमानों की खातिरदारी के लिए लेनी पड़ी पुलिस की मदद, 38वें दिन प्रशासन ने भेजा घर

रिश्तेदारों ने सोचा था कि एक दिन और रुककर 25 मार्च को घर निकलेंगे, लेकिन 24 मार्च की रात्रि में लॉकडाउन लागू होने से सभी रिश्तेदार फंस गए। इधर रिश्तेदारों को खाना खिलाना भी भारी पड़ने लगा और बजट की हालत खस्ता हो गई। गांववालों ने उसकी तकलीफ को एसडीएम तक पहुंचाई। जिस पर उन्होंने सभी बारातियों के भोजन का प्रबंध किया।

Asianet News Hindi | Published : May 2, 2020 12:10 PM IST

मीरजापुर ( Uttar Pradesh) । घर में तीन शादियों का आयोजन करना एक परिवार को बहुत भारी पड़ गया, क्योंकि शादियों के संपन्न होने के अगले ही दिन देशभर में लॉकडाउन हो गया, जिसके कारण बिहार से आई एक बारात फंस गई। हालत यह हुई कि शादी में आए 95 मेहमानों को खाना खिलाने के लिए भी परिवार वालों को पुलिस की मदद लेनी पड़ी। हालांकि उच्चाधिकारियों से अनुमति मिलने पर 38वें दिन दो बसों से सभी को बिहार भेजा। यह मामला मड़िहान थाना क्षेत्र के पटेहरा बहरछठ गांव का है। 

यह है पूरा मामला
मड़िहान थाना क्षेत्र के पटेहरा बहरछठ गांव निवासी मुस्तफा उर्फ धुनिया मास्टर के परिवार में एक युवक और दो युवतियों की शादी थी। लड़के का निकाह 18 मार्च तो दोनों लड़कियों का 22 एवं 23 मार्च को था। शादी में शरीक होने के लिए बिहार से 95 की संख्या में मेहमान जुटे थे। इस बीच 24 तारीख की आधीरात से लॉकडाउन हो गया। आवागमन के साधन बंद होने से उनके सामने जाने की और बुलाने वाले के सामने दो वक्त के भोजन कराने की समस्या खड़ी हो गई।
 
दो बसों से रवाना हुए लोग

रिश्तेदारों ने सोचा था कि एक दिन और रुककर 25 मार्च को घर निकलेंगे, लेकिन 24 मार्च की रात्रि में लॉकडाउन लागू होने से सभी रिश्तेदार फंस गए। इधर रिश्तेदारों को खाना खिलाना भी मुस्तफा को भारी पड़ने लगा और बजट की हालत खस्ता हो गई। गांववालों ने उसकी तकलीफ को एसडीएम मड़िहान तक पहुंचाई। जिस पर उन्होंने सभी बारातियों के भोजन का प्रबंध किया। एसडीएम मड़िहान विमल कुमार दुबे ने शुक्रवार को दो बसों से सभी को बिहार भेजवाया।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?