पिता ने बिलखते हुए लगाई मदद की गुहार, कहा- मेरे बेटे को बचा लो

जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा 18 वर्षीय स्टेट एथलीट चैम्पियन। पैसे के आभाव में इलाज नहीं है सम्भव। घातक बीमारी के चलते 1 वर्ष से दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती।

इटावा: उत्तरप्रदेश के जसवंतनगर तहसील का रहने वाला स्टेट एथलीट चैंपियन अंश यादव, दिल्ली के मैक्स अस्पताल में अपनी जिंदगी को बचाने के लिए मौत से लड़ रहा है। जी बी सिंड्रोम नामक घातक बीमारी ने अंश को अपनी जकड़ में ले लिया था। 

 उत्तर प्रदेश स्टेट एथलीट चैंपियन अंश यादव वेंटिलेटर पर इस समय अपनी जिंदगी की सांसें गिन रहा है। उसके इलाज के लिए अंश के पिता आज तक एक करोड़ रुपए खर्च कर चुके हैं। इतने इलाज के बाद भी अंश के ठीक होने के कोई आसार नजर नहीं आते हैं। योगी सरकार ने भी अंश के इलाज के लिए  2,50,0000 रुपए 3 किस्तों में मदद के लिए दिए हैं। जनपद के एनजीओ चलाने वाले लोगों ने भी अंश के इलाज के लिए दिल्ली में ओपन एनजीओ चलाने वालों से कई लाख रुपए जमा करके अंश के परिवार को दिए है। सोशल मिडीया पर भी अंश के इलाज के लिए कैम्पेन चल रहा है जिससे उसकी जिंदगी बचाई जा सके । 
 
 मीडिया और प्रशासन से लगाई मदद की गुहार 

Latest Videos

पैसे की जंग बड़े बड़े योद्धाओं को धराशयी कर देती है। अंश के इलाज में अब तक 1 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। आने वाले समय में भी इलाज के लिए और भी बड़ी रकम चाहिए होगी। जिसको देखते हुए अंश के पिता उसको दिल्ली के अस्पताल में अन्य परिजनों के पास छोड़कर, यहां शासन से मदद की गुहार लगाने आए हैं। अंश के पिता इटावा डीएम से मिले जहां उन्होंने सरकार से गुहार लगाते हुए उनके बच्चे की मदद करने के लिए कहा है। मामले पर जनपद के जिला अधिकारी जेबी सिंह ने बताया कि, यह लाइलाज बीमारी है। इनकी मदद के लिए पहले भी सरकार द्वारा 25 लाख रुपए की रकम दी जा चुकी है, लेकिन अभी इलाज के लिए पैसों की और आवश्यकता है जिसके लिए हमने शासन को पत्र लिखा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार