उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित बोलेरे ने 6 लोगों को कुचला, 5 की मौत

Published : May 28, 2021, 08:07 AM ISTUpdated : May 28, 2021, 08:12 AM IST
उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित बोलेरे ने 6 लोगों को कुचला, 5 की मौत

सार

बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो अनियंत्रित होकर विपरित साइड चली गई, जिससे दूसरी पटरी से गुजर रहे दो बाइक सवार और साइकिल सवार चपेट में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक और साइकिल के परखच्चे उड़ गए।

उन्नाव (Uttar Pradesh) । बोलेरो गाड़ी ने दो बाइकों और एक साइकिल सवार को कुचल दिया। इसके बाद गाड़ी एक पेड़ से टकराने के बाद खेत में पलट गई। बताते हैं कि ये हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक और साइकिल के परखच्चे उड़ गए, पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वाले बाइक और साइकिल सवार हैं। जबकि एक घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा गुरुवार की देर शाम फतेहपुर इलाके में हुआ। 

बाइक और साइकिल के उड़े परखच्चे
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो अनियंत्रित होकर विपरित साइड चली गई, जिससे दूसरी पटरी से गुजर रहे दो बाइक सवार और साइकिल सवार चपेट में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक और साइकिल के परखच्चे उड़ गए।

 

 

चार ने मौके तो एक ने अस्पताल में तोड़ा दम
हादसे की सूचना लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सकों ने हरदोई के रहने वाले सौरभ और उन्नाव के रहने वाले अर्पित, रजयपाल, राकेश, आशीष को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक अन्य का इलाज चल रहा है।  वहीं सड़क हादसे में सभी मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: मुझे बचा लो..बस में फंसे पिता का मौत से पहले बेटी को आखिरी कॉल
शिक्षक बनने की कीमत 40 लाख रुपए? वाराणसी के कबीर कॉलेज का बड़ा खुलासा!