
चंदौली: छठ पूजा पर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही आस्था के इस महापर्व का समापन हो गया। वहीं उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में छठ पूजा के दौरान सोमवार सुबह एक हादसा हो गया। चंदौली में छठ पूजा के दौरान व्रती महिलाएं सोमवार सुबह सूर्य़देव को अर्घ्य देने के लिए राइट कर्मनाशा नहर के पास एकत्र हुई थीं। वहीं व्रत रखने वाली महिलाए नहर के बीच कमर बराबर पानी में खड़ी हुई थी। इस दौरान मौके पर मौजूद सभी लोग सूर्यदेव के उदय होने का इंतजार कर रहे थे। वहीं नहर के ऊपर पुल पर भी तमाम लोगों की भीड़ एकत्र होकर पूजा देख रही थी।
पूजा देखने के लिए पुल पर खड़े थे लोग
इस दौरान पुल का एक हिस्सा अधिक भार उठा नहीं पाने के कारण लोगों के दबाव से भरभराकर टूट गया। वहीं पुल के ऊपर खड़े लोग अचानक से नहर में जा गिरे। यह हादसा होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। फिलहाल गनीमत ये रही नहर में पानी कम होने के चलते किसी को गंभीर चोट नहीं आई। इसके बाद मौके पर एकत्र लोगों की मदद से नहर में गिरे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। मामले की जानकारी पुलिस को तो फौरन मौके पर पहुंच कर लोगों को नहर को पास से हटाया। बताया जा रहा है कि पुल काफी पुराना है और जर्जर हालत में खड़ा था।
हादसा टलने के बाद दिया गया सूर्यदेव को अर्घ
अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल सुखराम भारती ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सरैया में सोमवार सुबह नहर की पुलिया की कुछ ईंटे सरककर गिर गई थी। जिस कारण यह हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 12 लोग नहर में गिर गए थे। सुखराम भारती ने बताया कि इस हादसे में कोई घायल या चोटिल नहीं हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया है। वहीं हादसा टलने के बाद छठ पूजा की व्रती महिलाओं ने उदय होते सूर्य को अर्घ्य देकर अपने व्रत को पूरा किया और छठी मइया को धन्यवाद दिया।
चंदौली हादसा: नींव की ईंट निकालते समय गिरी दीवार, 4 मजदूरों की हुई मौत
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।