चंदौली में छठ पूजा देखने के दौरान हुआ बड़ा हादसा, पुल टूटने से नहर में जा गिरे एक दर्जन से अधिक लोग

यूपी के चंदौली में सोमवार सुबह छठ पूजा के दौरान नहर का पुल टूटने से हादसा हो गया। इस दौरान पूजा देखने के लिए पुल पर खड़े लोग अचानक से नहर में जा गिरे। फिलहाल सभी लोगों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया गया। 

चंदौली: छठ पूजा पर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही आस्था के इस महापर्व का समापन हो गया। वहीं उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में छठ पूजा के दौरान सोमवार सुबह एक हादसा हो गया। चंदौली में छठ पूजा के दौरान व्रती महिलाएं सोमवार सुबह सूर्य़देव को अर्घ्य देने के लिए राइट कर्मनाशा नहर के पास एकत्र हुई थीं। वहीं व्रत रखने वाली महिलाए नहर के बीच कमर बराबर पानी में खड़ी हुई थी। इस दौरान मौके पर मौजूद सभी लोग सूर्यदेव के उदय होने का इंतजार कर रहे थे। वहीं नहर के ऊपर पुल पर भी तमाम  लोगों की भीड़ एकत्र होकर पूजा देख रही थी। 

पूजा देखने के लिए पुल पर खड़े थे लोग
इस दौरान पुल का एक हिस्सा अधिक भार उठा नहीं पाने के कारण लोगों के दबाव से भरभराकर टूट गया। वहीं पुल के ऊपर खड़े लोग अचानक से नहर में जा गिरे। यह हादसा होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। फिलहाल गनीमत ये रही नहर में पानी कम होने के चलते किसी को गंभीर चोट नहीं आई। इसके बाद मौके पर एकत्र लोगों की मदद से नहर में गिरे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। मामले की जानकारी पुलिस को तो फौरन मौके पर पहुंच कर लोगों को नहर को पास से हटाया। बताया जा रहा है कि पुल काफी पुराना है और जर्जर हालत में खड़ा था। 

Latest Videos

हादसा टलने के बाद दिया गया सूर्यदेव को अर्घ
अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल सुखराम भारती ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सरैया में सोमवार सुबह नहर की पुलिया की कुछ ईंटे सरककर गिर गई थी। जिस कारण यह हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 12 लोग नहर में गिर गए थे। सुखराम भारती ने बताया कि इस हादसे में कोई घायल या चोटिल नहीं हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया है। वहीं हादसा टलने के बाद छठ पूजा की व्रती महिलाओं ने उदय होते सूर्य को अर्घ्य देकर अपने व्रत को पूरा किया और छठी मइया को धन्यवाद दिया।

चंदौली हादसा: नींव की ईंट निकालते समय गिरी दीवार, 4 मजदूरों की हुई मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
झांसी: शॉर्ट सर्किट ने अस्पताल को बनाया श्मशान, जिंदा जले 10 बच्चे
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde