...जब भूत को पकड़ने पहुंची डायल 100

Published : Jul 18, 2019, 04:36 PM ISTUpdated : Jul 18, 2019, 06:21 PM IST
...जब भूत को पकड़ने पहुंची डायल 100

सार

यह अजीब-गरीब मामला यूपी के मिर्जापुर का है। युवक की बहन लंबे समय से बीमार है। वो अंधविश्वास के चलते इसे भूत-प्रेत का प्रकोप मानता है।

मिर्जापुर: उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर में पुलिस उस वक्त असमंजस की स्थिति में आ गई जब एक युवक ने उन्हें फोन करके भूत पकड़ने के लिए बुलाया। 100 नंबर पर फोन करके युवक ने अपनी बहन की जान बचाने की गुहार लगाई। आनन-फानन में जब पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक ने कहा कि उसकी बहन को किसी और से नहीं बल्कि भूत से बचाना है। पुलिस ने युवक को समझाया लेकिन उसने उनकी एक ना सुनी। घटना मिर्जापुर के कलवारी माफी मढ़ियान इलाके की है जहां के रहने वाले आनंद पटेल ने 100 नंबर पर फोन किया और पुलिस से मदद मांगते हुए कॉल पर कहा कि उसकी बहन को वह मार डालेगा, उसे बचा लो। बात सुनकर पुलिस हरकत में आई और संबंधित थाने को सूचना दी गई।

भूत से बचाने के लिए मांगी पुलिस की मदद

 बताए गए पते पर पुलिस पहुंची और युवक की बहन को मारने की धमकी देने वाले को पकड़ने के लिए जांच पड़ताल करने लगी। इसी दौरान पुलिस टीम को पता चला कि युवक की बहन को और किसी से नहीं बल्कि भूत से जान का खतरा है। पुलिस ने जब आनंद के पिता कृष्ण कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि उनके बेटे ने पुलिस बुलाई है। जब पुलिस ने आनंद से पूछा तो उसने बताया कि उसकी बहन पर एक व्यक्ति ने भूत छोड़ दिया है और वह काफी इलाज के बाद भी वह ठीक नहीं हो पा रही है। अब युवक चाहता है कि पुलिस उसकी बहन के ऊपर से भूत को भगाने में उसकी मदद करे। जब पुलिस ने युवक से पूछताछ के दौरान पूछा कि उसने क्या सोच कर पुलिस को फोन लगा दिया तो जवाब देते हुए युवक ने कहा कि उसे अपनी बहन को बचाना है और उसे लगा कि इसमें पुलिस उसकी मदद कर सकती है।  पुलिस ने युवक की बातचीत का वीडियो बनाया है जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। 


 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जन्मदिन से पहले बृजभूषण शरण सिंह को मिला ऐसा तोहफा, कीमत सुनते ही चौंक गए
घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी