...जब भूत को पकड़ने पहुंची डायल 100

यह अजीब-गरीब मामला यूपी के मिर्जापुर का है। युवक की बहन लंबे समय से बीमार है। वो अंधविश्वास के चलते इसे भूत-प्रेत का प्रकोप मानता है।

मिर्जापुर: उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर में पुलिस उस वक्त असमंजस की स्थिति में आ गई जब एक युवक ने उन्हें फोन करके भूत पकड़ने के लिए बुलाया। 100 नंबर पर फोन करके युवक ने अपनी बहन की जान बचाने की गुहार लगाई। आनन-फानन में जब पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक ने कहा कि उसकी बहन को किसी और से नहीं बल्कि भूत से बचाना है। पुलिस ने युवक को समझाया लेकिन उसने उनकी एक ना सुनी। घटना मिर्जापुर के कलवारी माफी मढ़ियान इलाके की है जहां के रहने वाले आनंद पटेल ने 100 नंबर पर फोन किया और पुलिस से मदद मांगते हुए कॉल पर कहा कि उसकी बहन को वह मार डालेगा, उसे बचा लो। बात सुनकर पुलिस हरकत में आई और संबंधित थाने को सूचना दी गई।

भूत से बचाने के लिए मांगी पुलिस की मदद

Latest Videos

 बताए गए पते पर पुलिस पहुंची और युवक की बहन को मारने की धमकी देने वाले को पकड़ने के लिए जांच पड़ताल करने लगी। इसी दौरान पुलिस टीम को पता चला कि युवक की बहन को और किसी से नहीं बल्कि भूत से जान का खतरा है। पुलिस ने जब आनंद के पिता कृष्ण कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि उनके बेटे ने पुलिस बुलाई है। जब पुलिस ने आनंद से पूछा तो उसने बताया कि उसकी बहन पर एक व्यक्ति ने भूत छोड़ दिया है और वह काफी इलाज के बाद भी वह ठीक नहीं हो पा रही है। अब युवक चाहता है कि पुलिस उसकी बहन के ऊपर से भूत को भगाने में उसकी मदद करे। जब पुलिस ने युवक से पूछताछ के दौरान पूछा कि उसने क्या सोच कर पुलिस को फोन लगा दिया तो जवाब देते हुए युवक ने कहा कि उसे अपनी बहन को बचाना है और उसे लगा कि इसमें पुलिस उसकी मदद कर सकती है।  पुलिस ने युवक की बातचीत का वीडियो बनाया है जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts