चुपके से एक बच्चे को उठाकर ले जा रहा था टाइगर, तभी मच गया शोर

गांव में एक बच्चे पर हमला करने की वजह से लोगों ने एक टाइगर को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गयी। 

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के एक गांव में बुधवार की शाम टाइगर व ग्रामीणों के बीच संघर्ष का मामला सामने आया है। पूरनपुर इलाके के मटेहना कालोनी गांव में खेत में गए एक बच्चे पर टाइगर ने हमला कर दिया। गांववालों ने  टाइगर को घेरा लेकिन टाइगर ने उनपर हमला कर घायल कर दिया। नाराज ग्रामीणों ने टाइगर को पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। घायलों को सीएचसी व जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वन विभाग ने पीड़ितों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। 


टाइगर को पीटकर किया अधमरा

Latest Videos

माला गांव, दियोरिया वन्यजीव क्षेत्र के अंतर्गत आता है। गांव निवासी श्याम बिहारी बुधवार की शाम खेत में धान की निराई कर रहे थे। तभी एक बच्चा शौच के लिए खेत की तरफ गया। अचानक टाइगर ने उसपर हमला कर दिया। यह देख श्याम बिहारी बचाव के लिए दौड़े लेकिन टाइगर उन पर भी हमलावर हो गया। शोर मचाने पर हांका लगाते हुए ग्रामीण मौके पर पहुंचे। टाइगर ने हमलाकर दस लोगों को घायल कर दिया। घटना के बाद हजारों की संख्या में भीड़ मौके पर जुट गई। लोगों ने टाइगर को घेर लिया और उसे पीट पीटकर अधमरा कर दिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम पूरनपुर और वनविभाग की टीम ने ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया लेकिन वे मौके पर डटे रहे। घायल टाइगर को उपचार के लिए ले जाने नहीं दिया। ग्रामीणों ने मुआवजा व वन्यजीवों से बचाव किए जाने की मांग की। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts