चुपके से एक बच्चे को उठाकर ले जा रहा था टाइगर, तभी मच गया शोर

गांव में एक बच्चे पर हमला करने की वजह से लोगों ने एक टाइगर को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गयी। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 25, 2019 12:07 PM IST

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के एक गांव में बुधवार की शाम टाइगर व ग्रामीणों के बीच संघर्ष का मामला सामने आया है। पूरनपुर इलाके के मटेहना कालोनी गांव में खेत में गए एक बच्चे पर टाइगर ने हमला कर दिया। गांववालों ने  टाइगर को घेरा लेकिन टाइगर ने उनपर हमला कर घायल कर दिया। नाराज ग्रामीणों ने टाइगर को पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। घायलों को सीएचसी व जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वन विभाग ने पीड़ितों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। 


टाइगर को पीटकर किया अधमरा

Latest Videos

माला गांव, दियोरिया वन्यजीव क्षेत्र के अंतर्गत आता है। गांव निवासी श्याम बिहारी बुधवार की शाम खेत में धान की निराई कर रहे थे। तभी एक बच्चा शौच के लिए खेत की तरफ गया। अचानक टाइगर ने उसपर हमला कर दिया। यह देख श्याम बिहारी बचाव के लिए दौड़े लेकिन टाइगर उन पर भी हमलावर हो गया। शोर मचाने पर हांका लगाते हुए ग्रामीण मौके पर पहुंचे। टाइगर ने हमलाकर दस लोगों को घायल कर दिया। घटना के बाद हजारों की संख्या में भीड़ मौके पर जुट गई। लोगों ने टाइगर को घेर लिया और उसे पीट पीटकर अधमरा कर दिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम पूरनपुर और वनविभाग की टीम ने ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया लेकिन वे मौके पर डटे रहे। घायल टाइगर को उपचार के लिए ले जाने नहीं दिया। ग्रामीणों ने मुआवजा व वन्यजीवों से बचाव किए जाने की मांग की। 

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev