AAP ने यूपी चुनाव के लिए 40 प्रत्याशियों की सूची जारी की, 3 मुस्लिम, 10 ओबीसी, 11 एससी उम्मीदवार शामिल

Published : Jan 29, 2022, 04:57 PM ISTUpdated : Jan 29, 2022, 04:59 PM IST
AAP ने यूपी चुनाव के लिए 40 प्रत्याशियों की सूची जारी की, 3 मुस्लिम, 10 ओबीसी, 11 एससी उम्मीदवार शामिल

सार

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की पांचवी सूची में 2 पीएचडी, 1 एमबीए की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं, 5 एलएलबी हैं, 20 ग्रेज्युएट हैं, 4 पोस्ट ग्रेज्युएट उम्मीदवार हैं। इसमें 15 सामान्य वर्ग से आते हैं, 3 मुस्लिम समुदाय से हैं, 10 ओबीसी, 11 एससी, 01 एसटी उम्मीदवार है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की गई है। जारी की गई इस सूची में गोरखपुर से विजय कुमार श्रीवास्तव को प्रत्याशी बनाया गया है। अयोध्या से पार्टी ने शुभम, मैनपुरी करहल से शिशुपाल सिंह यादव, मैनपुरी से रामबाबू सिंघानिया, पीलीभीत से जफर, प्रयागराज मेजा से डॉ. राम कुमार मिश्रा, सीतापुर लहरपुर से संतोष कुमार सक्सेना, सीतापुर महमूदाबाद से राज कुमार, सोनभद्र से कैलाश नाथ, बांगरमऊ उन्नाव से सतेंद्र यादव, वाराणसी से राकेश पांडेय को उम्मीदवार बनाया है।

संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की प्राथमिकता है अच्छे मुद्दे, अच्छे प्रत्याशी जनता के सामने एक बड़े बदलाव के रूप में विकल्प के रूप में रखना। इस बार भी हमने यही काम किया है। सूची में 2 पीएचडी, 1 एमबीए की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं, 5 एलएलबी हैं, 20 ग्रेज्युएट हैं, 4 पोस्ट ग्रेज्युएट हैं। पढ़े लिखे उम्मीदवारों को हमने चुनाव मैदान में उतारा है। 15 सामान्य वर्ग से आते हैं, 3 मुस्लिम समुदाय से हैं, 10 ओबीसी, 11 एससी, 01 एसटी उम्मीदवार है। 

संजय सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि यूपी में काबा गाना बहुत फेमस हो रहा है तो आम आदमी पार्टी ने भी एक गाना बनाया है ईबा। इस गाने को गोरखपुर के सिंगर राहुल तिवारी ने स्वर दिए और खुद ही इसको लिखा भी है ।यूपी में ईबा प्रभु श्री राम मंदिर में चंदा घोटाले से लेकर कोविड में घोटाले तक और टीईटी पेपेर लीक सबकुछ भाजपा की बेशर्म सरकार के काले कारनामों को उजागर करने का काम किया है। 

संजय सिंह ने घोषणा करते हुए बताया कि अमेठी में तिलोई सीट से अमरनाथ पाण्डेय को, औरैया की सुरक्षित सीट से श्रीमती सुनीता देवी दोहरे, अयोध्या से शुभम श्रीवास्तव को, बहराइच सदर शहर की सीट से रजत चौरसिया को, बहराइच की पयागपुर से सनीश मणी मिश्रा, बलिया से रजनीश यादव, बलरामपुर से मुस्तकिम, बांदा के बबेरू से माखन लाल तिवारी, बांदा सीट से विनय कुमार, बाराबंकी से इंजीनियर प्रदीत सिंह वर्मा, बाराबंकी के जैदपुर से भागीरथ गौतम, देवरिया के सलेमपुर से उदयभान राव, एटा के जेलेसर से प्रेमलता, फरुखाबाद के अमृतपुर से राज शर्मा, फिरोजाबाद के जसराना से अमित यादव, हाथरस के सादाबाद से कुमारी आरती भट्ट, जौनपुर से डॉ विनोद कुमार सिंह वत्स, झांसी की बबीना सीट से सत्येन्द्र, कानपुर देहात की रसूलाबाद सीट से डॉ. राम चंद्र गौतम, कानपुर नगर के घाटमपुर से संजय पाल, कानुपर नगर के कैंट से राशिद जमाल, खीरी के निंघासन से हरीष वर्मा, ललितपुर से संजय खान, ललितपुर की मेहरोनी सीट से गणेशराम रजक, मैनपुरी की करहल सीट से शिशुपाल सिंह यादव, मैनपुरी से रामबाबू सिंघानिया, मऊ से विक्रमजीत सिंह, पीलीभीत से जफर भाई, प्रयोगराज की मेजा सीट से डॉ राम कुमार वर्मा, श्रावस्ती के भनगा सीट से सुनील कुमार चौधरी, सीतापुर के लहरपुर से संतोष कुमार संक्सेना, सीतापुर के महमूदाबाद से राज कुमार पोरवाल, सोनभद्र के ओबरा से कैलाश नाथ पनिका, उन्नाव की बांगेमऊ से सत्यदेव यादव, उन्नाव के मोहान से शत्रुधन लाल रावत, उन्नाव के पुरवा से कुलदीप यादव, उन्नाव के सफीपुर से जीत ज्ञानी, वाराणसी के अजगरा से सत्य प्रकाश राम, वाराणसी कैंट से राकेश पाण्डेय को अपना उम्मीदवार बनाया है। 

गोरखपुर से सीएम योगी के खिलाफ चुनावी मैदान में खड़े हुए विजय कुमार श्रीवास्तव ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि आठ साल से सामाजिक जीवन में हूं। साथ ही अकेले मोर्चा लेते रहा हूं गोरखुपर की समस्याओं को लेकर। सामाजिक और राजनैतिक मुद्दों पर रहकर हमेशा हमने वहां संघर्ष किया। आम आदमी पार्टी की नीतियां मुझे पसंद आई। पंचायत चुनाव से ही आम आदमी पार्टी की नीतियों को लेकर मैंने काम करना शुरू किया। आज पार्टी ने हमको प्रत्याशी बनाया है और अब मैं गोरखपुर से भारी मतों से विजयी हो रहा हूं और आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने बताया कि यह उनका पहला चुनाव है। 
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

काशी तमिल संगमम 4.0 में दक्षिण भारत के प्रतिनिधियों ने योगी सरकार की गुड गवर्नेंस को दिए 10/10 अंक
एक्सप्रेस-वे टोल पर CCTV से बनते थे ब्लैकमेल के वीडियो! महिलाओं से ऐसे करते थे वसूली!