
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय विपक्षी दलों के नेताओं के निशाने पर है। यह वीडियो सीएम योगी आदित्यनाथ के एक इंटरव्यू का हिस्सा है। जो जमकर शेयर किया जा रहा है। इस इंटरव्यू में सीएम योगी आदित्यनाथ से सवाल किया जाता है कि जब आपसे ये कहा जाता है कि आप केवल राजपूतों की पॉलिटिक्स करते हैं तो आपको दुख होता है? इस पर सीएम योगी जवाब देते हैं कि नहीं, कोई दुख नहीं होता है। क्षत्रिय जाति में पैदा होना कोई अपराध थोड़ी है। इस देश की ऐसी जाति है जिसमें भगवान ने भी जन्म लिया है। हर व्यक्ति को अपनी जाति पर स्वाभिमान होना चाहिए।
सीएम आगे कहते हैं कि मेरे इस प्रदेश में बिना भेदभाव के बिना किसी का चेहरा देखे, हर मत हर मजहब के लोगों के हितों के लिए सरकार ने काम किया है। जाति की बात वो लोग करते हैं जो अवसर मिलने पर सिर्फ परिवार के लिए कार्य करते हैं। उन लोगों ने दरअसल अपनी जाति के लिए भी कार्य नहीं किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने अगर 43 लाख गरीब लोगों के लिए आवास बनाए तो इसमें क्षत्रिय एक फीसदी भी नहीं होंगे। यह 43 लाख आवास दलित औऱ पिछड़े के ही बने हैं। 2 करोड़ 61 लाख शौचालय भी दलित और पिछड़े जाति के लोगों के लिए ही बने हैं। इसी तरह 15 करोड़ लोगों को खाद्यान भी बिना चेहरा औऱ जाति देखे दिया जा रहा है।
आप सांसद संजय सिंह ने बोला हमला
आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "ये देखिये आदित्यनाथ जी ने साफ़ कर दिया की कोई भी इनको कहे की “ये सिर्फ़ क्षत्रियों के नेता हैं तो इनको बुरा नही लगता” आपको तो 24 करोड़ लोगों का नेता होना चाहिये आदित्यनाथ जी। क्या सबका साथ सबका विकास का नारा दिखावा मात्र है?"
राकेश टिकैत का यूपी चुनाव को लेकर बड़ा बयान, 'हमारी लड़ाई सरकार से है, किसी पार्टी से नहीं'
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।