दिल्ली में जीत के बाद अब यूपी में कदम रखने जा रही आप, इस नेता ने शेयर किया प्लान

Published : Feb 23, 2020, 05:56 PM IST
दिल्ली में जीत के बाद अब यूपी में कदम रखने जा रही आप, इस नेता ने शेयर किया प्लान

सार

दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद अब आम आदमी पार्टी यूपी की राजनीति में कदम रखने की तैयारी कर रही है। आप नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने राजधानी लखनऊ में बताया, प्रदेश की जनता जाति और धर्म की राजनीति से ऊब चुकी है। लेकिन अब मुद्दों पर बात होगी।

लखनऊ (Uttar Pradesh). दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद अब आम आदमी पार्टी यूपी की राजनीति में कदम रखने की तैयारी कर रही है। आप नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने राजधानी लखनऊ में बताया, प्रदेश की जनता जाति और धर्म की राजनीति से ऊब चुकी है। लेकिन अब मुद्दों पर बात होगी। 

जानें क्या है आम आदमी पार्टी का प्लान 
उन्होंने कहा, आम आदमी पार्टी यूपी के पंचायत चुनाव में उतरेगी। प्रदेश में 24 फरवरी से 22 मार्च तक सदस्यता अभियान चलाकर 25 लाख सदस्य बनाए जाएंगे। अगले 90 दिनों में एक लाख सात हजार गांवों में आप कार्यकर्ता जाकर लोगों से बात करेंगे और मुद्दों की जानकारी लेंगे। तीन महीने में सारा फीडबैक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जाएगा, जिसके बाद आगे की रणनीति तय होगी।

यूपी के लोगों को सही विकल्प की जरूरत
संजय सिंह ने कहा, अब हमारा फोकस यूपी के किसान और नौजवान होंगे। दिल्ली में हमने काम करके दिखाया। गरीब से गरीब बच्चे को अब सरकारी स्कूलों में शिक्षा मिल रही है। मोहल्ला क्लीनिक से इलाज मिल रहा है। जबकि यूपी की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। नौजवान निराश हैं। यहां के लोगों को सही विकल्प की जरूरत है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जन्मदिन से पहले बृजभूषण शरण सिंह को मिला ऐसा तोहफा, कीमत सुनते ही चौंक गए
घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी