
हरदोई (Uttar Pradesh) । कटरा बिल्हौर हाइवे पर रोडवेज बस और बाइक की भीषण टक्कर हुई। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें मां और उसके दो बच्चे शामिल थे। बता दें कि महिला के पति की मौत पहले हो चुकी थी। इस तरह हादसे में पूरा परिवार खत्म हो गया।
इस तरह हुआ हादसा
सवायजपुर निवासी मीरा पत्नी स्वर्गीय शेरपाल, अपने पुत्र विश्वास व पुत्री मोहिनी के साथ बाइक से पाली जा रही थी। बाइक बेटा विश्वास चला रहा था। पाली थाना क्षेत्र में खमरिया मोड़ पर पहुंचे ही थे, कि सामने से तेज गति से आ रही रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे तीनों दूर जा गिरे।
एक साल पहले हुई थी पति की मौत
हादसे के बाद आनन फानन तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तीनों की मौत हो गई। मीरा के पति शेरपाल की करीब एक वर्ष पहले ही मौत हो गई थी। जिसके बाद वह पुत्र व पुत्री के साथ रहती थी। पाली में रविवार को कार्यक्रम था। उसी में शामिल होने जा रही थी। तभी हादसा हो गया।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।