गुरुवार को बागपत कलक्ट्रेट परिसर में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले को लेकर बीजेपी सांसद व कार्यकर्ताओं के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है और कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग रखी है। अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में खासा नराजगी देखने को मिल रही है। इसी कारणवश कार्यकर्ता धरने पर बैठे है।
बागपत: दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हुए हमले का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। उत्तर प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में इस बात को लेकर काफी गुस्सा है। पश्चिमी यूपी प्रभारी ने गुरुवार को बागपत कलक्ट्रेट परिसर में इसी बात को लेकर बीजेपी सांसद व कार्यकर्ताओं के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है और कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग रखी है। अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में खासा नराजगी देखने को मिल रही है। इसी कारणवश कार्यकर्ता धरने पर बैठे है।
भाजपा कार्यकर्ता पर लगाया आरोप
आपको बता दे कि दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली स्थित आवास पर कल कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। जिसका आरोप आप पार्टी ने भाजपा के सांसद तेजस्वी सूर्य के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगाया है। इसी मामले को लेकर आप कार्यकर्ताओं में काफी रोष व्याप्त है। जिसके चलते गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी एडवोकेट सोमेंद्र ढाका के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने धरना प्रदर्शन किया है। आप कार्यकर्ता एकत्रित होकर बागपत कलक्ट्रेट परिसर में पहुंचे। जहां उन्होंने धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी भी की।
पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में हुआ है हमला
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में 30 तारीख को अरविंद केजरीवाल के घर पर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमला किया है। वे वहां पर लगी बेरिकेडिंग तोड़ते हुए अंदर घुसे और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ डाला तथा आवास के अंदर भी घुसने का प्रयास किया है। उन्होंने वहां जमकर अराजकता और गुंडागर्दी की है जिसके विरोध में आज आप कार्यकर्ताओ में गुस्सा है और वे धरने पर बैठे है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर धरना प्रदर्शन करने वालों में ओमबीर सिंह, रामपाल पंवार, राजेन्द्र खोखर, सोमेंद्र ढाका, अजित, इरफान चौधरी, आयुष चौधरी, सुरजीत, डॉ सतीश, रविन्द्र गुप्ता, अरविंद चौहान, नौशाद व नवीन गुर्जर आदि शामिल रहे।
Ground Report: वाराणसी में देसी फ्रिज की बढ़ी मांग, लोग जमकर कर रहे खरीददारी, देखिए खास रिपोर्ट
एक्शन में सीएम योगी, जीरे टॉलरेंस की नीति के तहत सोनभद्र के जिलाधिकारी टीके शिबू को किया निलंबित