आप सांसद संजय सिंह ने यूपी सरकार पर बोला हमला, बोले- बिजली संकट के मुद्दों पर चर्चा करने से बच रही BJP 

आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी बिजली संकट के मुद्दों पर चर्चा करने से बच रही है। भीषण गर्मी में बिजली संकट यूपी की जनता के लिए सबसे बड़ी आफत बना है। 

Pankaj Kumar | Published : May 2, 2022 11:43 AM IST

लखनऊ: यूपी में भीषण गर्मी में गहराए बिजली संकट पर कोयले पर की जा रही राजनीति पर AAP सांसद संजय सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि यूपी की आदित्यनाथ सरकार कोयले की कमी दिखाकर एक और भ्रष्टाचार करने जा रही है। उन्होंने सोमवार को ट्विट करते हुए योगी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने अपने ट्विट में एक खबर का जिक्र करते हुए लिखा है कि अगर कोयले का उत्पादन 27 प्रतिशत बढ़ा है तो कोयले का संकट कैसे हो गया? मतलब साफ है मामला भ्रष्टाचार का है। पहले कोयले का संकट पैदा करो फिर अडानी से महंगी बिजली और कोयला खरीदो। जनता को महंगी बिजली दो।
 
पूंजीपतियों को पहुंचाएंगे फायदा 
आप सासंद संजय सिंह ने अपने दूसरे ट्विट में लिखा है कि कोल इंडिया ने तो उत्पादन में सारे रिकार्ड तोड़ दिये तो क्या ये कृत्रिम कोयला संकट अडानी के लिये खड़ा किया गया है?  चंद पूंजीपति मित्रो को फायदा पहुंचाने के लिये मोदी जी ने तो पूरे देश को संकट में डाल दिया। क्या यही सच्ची देशभक्ति है? आप सांसद ने कहा कि एक तरफ समाचार पत्रों में छपी खबरें बता रही हैं कि यूपी में कोयले की कमी नहीं है। दूसरी तरफ आदित्यनाथ सरकार कोयले संकट बताकर यूपी की भोली-भाली जनता को बेवकूफ बना रही है। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में बिजली का संकट यूपी की जनता के लिए सबसे बड़ी आफत बन गया है।
 
दिल्ली सरकार का दिया उदाहरण
आप सांसद ने कहा कि हमेशा बड़े कारोबारियों, पूंजीपतियों का साथ देने वाली बीजेपी सरकार इस आड़ में अडानी से महंगी बिजली और कोयला खरीदने की फिराक में लगी है। संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी की सरकार नफरत की राजनीति करने के साथ जनता को हर मुद्दे पर केवल परेशान करने का काम कर रही है। बिजली संकट, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर चर्चा करने से वो इसीलिए बच रही है। उन्होंने दिल्ली सरकार का उदाहरण देते हुए यह भी कहा कि बिजली का संकट तो देश भर में है लेकिन अभी तक दिल्ली में आप सरकार ने सबकुछ अभी तक व्यवस्थित कर रखा है। उन्होंने आदित्यनाथ सरकार से बिजली संकट का जल्द समाधान निकालने और इस समस्या से निपटने के लिए त्वरित ठोस कदम उठाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि राज्य की सरकार का कर्तव्य जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

चंदौली की घटना पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने जताया दुख, बोले- परिजनों के आरोप पर होगी निष्पक्षता से जांच

बिजली कटौती को लेकर अखिलेश का बीजेपी पर तंज, ट्वीट कर उठाया चुनावी वादों का मुद्दा

Read more Articles on
Share this article
click me!