
अयोध्या (Uttar Pradesh ) । रुदौली इलाके में मंगलवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। एक्सीडेंट होने के बाद देखने के लिए उतरे आठ यात्रियों को ट्रेलर ने कुचल दिया, जिससे अब तक 6 यात्रियों के मौत की खबर है। वहीं,हादसे की खबर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए पीड़ितों को हर संभव मदद करने के निर्देए दिए हैं। साथ ही मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपए देने की घोषणा की है। यह हादसा रूदौली कोतवाली क्षेत्र में रौजागांव फ्लाई ओवर के पास हुआ है।
पहले बस से टकराई थी डीसीएम
रुदौली कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर कानपुर से बस्ती की ओर जा रही दो रोडवेज की बस में से आगे चल रही बस को रौजागांव ओवरब्रिज के पास बगल से गुजर रही एक डीसीएम ने साइड से टक्कर मार दिया। रोडवेज बस के चालक ने बस को किनारे रोक दिया। उसके साथ पीछे चल रही दूसरी बस के चालक ने भी बस को रोक दिया।
ऐसे हुआ हादसा
डीसीएम से लगी टक्कर को देखने के लिए आगे ओवरब्रिज के पास बस को देखने लगे। इसी दौरान बस के अंदर बैठे यात्री भी नीचे उतर आए। इस बीच लखनऊ की ओर से अयोध्या जा रहे जा रहे ट्रेलर ने अनियंत्रित होकर खड़ी बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। ट्रेलर की भीषण टक्कर से बस से नीचे उतर कर खड़े यात्रियों में से आठ लोग गंभीर रूप घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को आनन फानन में 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया। इनमें से छह लोगों की मौत हो गई। दो लोगों की मौत घटनास्थल पर हुई, जबकि चार लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा।
सीएम ने दिया हर संभव सहायता के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी ने हादसे पर गहरा दुःख जताते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर रह कर पीड़ितों की हर संभव सहायता करने के निर्देश दिए हैं। दुर्घटना में घायल हुए लोगों को तत्काल बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिया गया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।