गाजियाबाद में कढ़ाई कारीगर की हत्या के लिए बुर्का पहन घर में घुसा आरोपी, 15 फीट ऊंची दीवार फांदकर हुआ फरार

यूपी के गाजियाबाद में हुई कढ़ाई कारीगर हत्या मामले में पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं। पुलिस को घटना की सीसीटीवी फुटेज मिला है। जिसमें आरोपी मृतक के घर के बाहर दिखाई दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी में ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र की खुशहाल पार्क कॉलोनी में एक कढ़ाई कारीगर की गला रेतकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी। पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है। जिसमें आरोपी बुर्का पहनकर आया था। बता दें कि चीखपुकार मचने पर लोगों को आता देख आरोपी करीब 15 फीट की दीवार को रस्सी के सहारे फांदकर फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, किसी करीबी ने इस वारदात को अंजाम दिया है। मृतक अयाज अपनी पत्नी सजरा खातून, दो बेटे आरिफ, आसिफ और बेटी आसिया के साथ पिता के मकान से करीब 100 मीटर की दूरी पर रहता था।

गला रेतकर की गई हत्या
शुक्रवार रात अयाज बाहर वाले कमरे में सो रहा था। वहीं उसकी पत्नी बच्चों के साथ अंदर वाले कमरे में सो रही थी। तभी रात करीब दो बजे के आसपास एक युवक अयाज के घर के पास पहुंचता है। इसके बाद आरोपी ने घर के बाहर लगे खंभे की स्ट्रीट लाइट को बंद किया। इसके कुछ देर बाद अयाज की चीखने की आवाज आने पर आसपास के लोग उठ गए। वहीं पड़ोस में सो रहे एक दिव्यांग ने अपने परिजनों को चीखने-चिल्लाने की आवाज आने की जानकारी दी। जब पड़ोसी और परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। 

Latest Videos

पुलिस को मिले अहम सुराग
लोगों ने बताया कि करीब 20 मिनट बाद अयाज की पत्नी ने दरवाजा खोला। इसके बाद जब लोग कमरे में पहुंचे तो वहां पर खून से लथपथ अयाज का शव पड़ा मिला। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या की सूचना मिलने पर एसपी देहात डॉ. ईरज राजा टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस हत्या के पीछे किसी करीब का हाथ है। पुलिस ने इस मामले पर कुछ अहम सुराग भी एकत्र किए हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला आरोपी
पड़ोसियों के जागने के बाद आरोपी छत से भागने का प्रयास किया। लेकिन मकान की दीवार ऊंची होने के कारण वह पड़ोस की छट पर पहुंचा और फिर वहां से रस्सी के सहारे नीचे कूद गया। कुछ लोगों ने आरोपी को भागते हुए देखा तो उसका पीछा करने के लिए दौड़े। लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर वह भाग निकला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि हत्या में एक आरोपी था, या अन्य भी कोई शामिल था। वहीं ऐसे में यह भी सवाल खड़ा होता है कि पड़ोस की छत से नीचे रस्सी किसने बांधी। वहीं अंदर कमरे में सो रही पत्नी को मामले की भनक क्यों नहीं लगी। मामले का खुलासा करने के लिए तीन टीमें लगी हैं।

स्ट्रीट डॉग के खिलाफ सोसाइटी में आधी रात जमकर हंगामा, 30 मिनट के अंदर एक महिला व बच्चे पर किया था हमला

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह