कश्मीरी छात्रा समेत 15 लोगों के खिलाफ केस, CAA के खिलाफ महिलाओं को भड़काने का है आरोप

Published : Mar 03, 2020, 08:02 AM ISTUpdated : Mar 03, 2020, 08:04 AM IST
कश्मीरी छात्रा समेत 15 लोगों के खिलाफ केस, CAA के खिलाफ महिलाओं को भड़काने का है आरोप

सार

क्षेत्राधिकारी अनिल सामनिया ने मीडिया को बताया कि इस बीच आगामी त्योहारों के मद्देनजर रविवार को 752 लोगों को नोटिस दिए गए हैं। ये नोटिस तीन विभिन्न पुलिस थानों के इलाकों में पिछले सप्ताह हुए बवाल को ध्यान में रखते हुए दिए गए हैं।  

अलीगढ़ (Uttar Pradesh) । सीएए के विरोध में प्रदर्शन कर रही महिलाओं को भड़काने के आरोप में सिविल लाइंस पुलिस थाने में 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनमें अलीगढ़ मुस्लिम विवि छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष सज्जाद राठर, एक कश्मीरी छात्रा और आठ अन्य छात्र शामिल हैं। बता दें कि इनपर सीएए को लेकर जीवनगढ़-बाईपास मार्ग पर महिलाओं को भड़काने का आरोप लगा है।

752 लोगों को नोटिस
क्षेत्राधिकारी अनिल सामनिया ने मीडिया को बताया कि इस बीच आगामी त्योहारों के मद्देनजर रविवार को 752 लोगों को नोटिस दिए गए हैं। ये नोटिस तीन विभिन्न पुलिस थानों के इलाकों में पिछले सप्ताह हुए बवाल को ध्यान में रखते हुए दिए गए हैं।

सरकार के सख्‍ती का दिखा असर
अलीगढ़ में सीएए को लेकर काफी समय से बवाल मच रहा है। कई बार हालात खराब भी हुए हैं,जबकि यूपी सरकार ने शांति कायम रखने के लिए पुलिस को सख्‍त निर्देश दे रखे है।
(प्रतीकात्मक फोटो)

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अटल कमांड सेंटर से 360° निगरानी: योगी सरकार ने दिया शिक्षा का आधुनिक मॉडल
योगी सरकार का बड़ा फैसला: UP में हर मंडल पर बनेगा दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र