रुड़की में चलती कार में वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार, नशे की हालत में मां-बेटी से किया था दुष्कर्म

उत्तराखंड के जिले रुड़की में मां-बेटी से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 24 जून को महिला और उसकी छह वर्षीय बेटी के साथ नशे की हालत में कार सवार लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

रुड़की: उत्तराखंड के जिले रुड़की में बीते शुक्रवार की रात को सिविल लाइन कोतवाली के अंतर्गत इलाके में एक मां-बेटी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था। जिसमें महिला को कार में लिफ्ट देने के बहाने आरोपियों ने दोनों के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। इसी मामले में गुरुवार को सिविल लाइंस कोतवाली रुड़की में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले में मुकदमा दर्ज कर चार टीमों का गठन किया गया और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

मुकदमा दर्ज चार टीमों का किया था गठन
एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि  24 जून को एक महिला द्वारा कोतवाली में सूचना दी गई थी। जिसमें उसके द्वारा बताया गया था कि उससे और उसकी छह वर्षीय बेटी के साथ कार सवार लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है। जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर चार टीमों का गठन किया गया और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व अन्य माध्यमों से आरोपियों को चिन्हित किया गया। जिसके चलते पांच नाम सामने आए। आरोपियों की धरपकड़ को लेकर पुलिस टीम ने दबिश दी।

Latest Videos

दुष्कर्म को अंजाम देने में ये लोग है शामिल
डॉ योगेंद्र सिंह रावत कहते है कि पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इतना ही नहीं घटना में इस्तेमाल की गई ऑल्टो कार को भी बरामद कर लिया गया है। एसएसपी ने बताया कि घटना में महक सिंह उर्फ सोनू निवासी इमलीखेड़ा, तेजियान निवासी शाहपुर थाना देवबंद जिला सहारनपुर, राजीव उर्फ विक्की तोमर निवासी बेल्डा थाना भोपा मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, जगदीश निवासी शाहपुर थाना देवबंद जिला सहारनपुर शामिल है। आरोपियों को पकड़कर पूछताछ में पता चला कि सभी कार सवारों ने नशे की हालत में वारदात को अंजाम दिया था।

मां-बेटी को दुष्कर्म करने के बाद रास्ते में फेंका
बता दें कि रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली के अंतर्गत इलाके में एक मां-बेटी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था। महिला को कार में लिफ्ट देने के बहाने आरोपियों ने दोनों के साथ वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित महिला ने बताया कि उसने शुक्रवार की रात को पिरान कलियर से कार लिफ्ट मांगी थी और कार में पहले से ही कुछ लोग सवार थे। उन सभी ने मिलकर महिला और उसकी छह साल की मासूम के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी मां और बेटी को कार सवारों ने गंगनहर के किनारे रास्ते में फेंक कर फरार हो गए। 

उत्तराखंड में चलती कार में मां और 6 साल की मासूम के साथ गैंगरेप, दोनों को सड़क पर फेंका

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh