
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों में ऐसे मामले सामने आए है जिसमें शव के हर अंग को अलग कर रोड किनारे फेंक दिया गया हो। यानी की आरोपी हत्या तो कहीं और करता है लेकिन शव के अंगों को अलग-अलग जगह जाकर फेंक देता है ताकि हत्या का खुलासा न हो पाए। इसी कड़ी में राज्य के आजमगढ़ जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र के बस्ती उगर-पट्टी गांव के पास एक सिर कटी हुई लाश मिलने का मामला सामने आया है। इसकी सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सिर कटी लाश की जानकारी होती ही एसपी ने कंधरापुर थाना प्रभारी और रानी की सराय थान के साथ ही जिले की एसओजी टीम, फारेंसिक टीम व अपर पुलिस अधीक्षक नगर को मौके पर पहुंचे।
अवैध संबंध के चलते हुई युवक- युवती की गई है हत्या
इतना ही नहीं घटनास्थल का निरीक्षण जिले के एसपी अनुराग आर्य ने भी किया। मौके पर पहुंचे जिले के एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि अज्ञात युवक का शव है जिसकी उम्र लगभग 20 से 30 वर्ष प्रतीत हो रही है। जानकारी के अनुसार यह घटना कंधरापुर थाना क्षेत्र के बस्ती उगर-पट्टी की है। घटनास्थल पर खून के दाग न मिलने से संभावना जताई जा रही है कि यह घटना किसी और जगह की है और लाश को यहां लाकर फेंक दिया गया है। इतना ही सिर कटी लाश के पास से एक बोरे में महिला के कुछ कपड़े, सैंडल व एक पुरुष के कपड़े मिले हैं। मृतक जींस पैंट पहने हुए था। ऐसी आंशका जताई जा रही है कि अवैध संबंध के चलते युवती- युवक की हत्या कर दी गई है।
आस-पास के थानों में गुमशुदगी के बारे में किया जा रहा पता
ग्रामीणों ने शव को देखते ही इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद कंधारपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी एंगल्स को देखते हुए जांच कर रही है। लाश को शिनाख्यत हेतु पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया है। आस-पास के थानों में गुमशुदगी के बारे में पता कराया जा रहा है। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि मौके पर खून नहीं दिखा जिससे लगा रहा है कि युवक की हत्या कहीं और कर शव को यहां पर फेंका गया है। शवों की शिनाख्त करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में पांच टीमों का गठन भी किया गया है। ताकि इस मामले में जल्द से जल्द खुलासा किया जा सके। फिलहाल पुलिस ने आसपास के गांव वालों से पूछताछ करने में लगी हुई है।
गोद ली हुई बच्ची के साथ मां करती थी ऐसा सुलूक, वायरल वीडियो में घाव दिखाकर लगाई मदद की गुहार
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।